scriptsurat news- व्यापारी भी आ गए लेकिन कपड़ा बाजार में नही रौनक | surat news-Businessmen also came but not in the textile market. | Patrika News
सूरत

surat news- व्यापारी भी आ गए लेकिन कपड़ा बाजार में नही रौनक

surat news- ग्रे बाजार समीक्षा

सूरतJul 21, 2019 / 08:49 pm

Pradeep Mishra

file

surat news- व्यापारी भी आ गए लेकिन कपड़ा बाजार में नही रौनक

सूरत
ग्रे बाजार में बीते सप्ताह कारोबार सामान्य रहा। अन्य राज्यों के व्यापारियों का आवागमन शुरू हुआ है, लेकिन अभी तक कारोबार मध्यम ही है। व्यापार के हालात को देखते हुए वीवर्स ने भी ग्रे की तमाम क्वॉलिटी में दाम यथावत रखे। आगामी दिनों में ग्रे की कीमत कारोबार पर आधारित रहेगी।
ग्रे बाजार से जुड़े लोगों का कहना है कि कपड़ा बाजार में रक्षाबंधन. सावनमास और दूर्गापुजा आदि त्यौहारों के लिए देश के कई राज्यों से व्यापारी आ रहे हैं और साड़ी और ड्रेस मटीरियल्स दोनों में इन्क्वायरी कर रहे हैं। हालाकि अभी तक बाजार में बहुत ज्यादा खरीद नहीं निकली है, लेकिन आगामी दिनों में निकलने की उम्मीद है। परिस्थिति को देखते हुए वीवर्स ने भी कीमत स्थिर रखी है। कपड़ा व्यापार से जुड़े सज्जन महर्षि ने बताया कि त्यौहारों के कारण फैन्सी आइटम के लिए व्यापारी पूछताछ कर रहे हैं और ऑर्डर भी दे रहे हैं। आने वाले दिनों में बाजार अच्छा चलने की उम्मीद है। बीते सप्ताह तमाम क्वॉलिटी में दाम स्थिर रहे। भिवंडी ग्रे बाजार में व्यापार कमजोर रहा। ग्रे व्यवसायी गिरधारी साबू ने बताया कि पीसी में पचास, माइक्रो 96-64 में पच्चीस पैसे और कोटन मे पचास पैसे की गिरावट आई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो