scriptSURAT NEWS DAIRY: सांजी संयम के गीत आज गूजेंगे | SURAT NEWS DAIRY: Songs of Sanji Sanyam will reverberate today | Patrika News
सूरत

SURAT NEWS DAIRY: सांजी संयम के गीत आज गूजेंगे

-सिंहसत्वोत्सव के दूसरे दिन सांजी संयम के गीत आज गूजेंगे, 75 मुमुक्षुओं की बिंदोली निकली

सूरतNov 25, 2021 / 08:44 pm

Dinesh Bhardwaj

SURAT NEWS DAIRY: सांजी संयम के गीत आज गूजेंगे

SURAT NEWS DAIRY: सांजी संयम के गीत आज गूजेंगे

सूरत. वेसू स्थित अध्यात्मनगरी में आयोजित सिंहसत्वोत्सव के पहले दिन गुरुवार को 75 मुमुक्षुओं की बिंदोली निकली। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। इससे पूर्व सभी मुमुक्षुओं के परिजनों का सम्मान, स्नात्र महोत्सव, वस्त्र रंगाई, शक्कर अर्पण आदि कार्यक्रमों के आयोजन भी किए गए।
पांच दिवसीय सिंहसत्वोत्सव की शुरुआत गुरुवार सुबह वेसू स्थित अध्यात्मनगरी में दीक्षा ए ज सुख विषय पर आचार्य योगतिलक सुरीश्वह महाराज के प्रवचन कार्यक्रम से की गई। इसके बाद स्नात्र महोत्सव आयोजित हुआ और दीक्षार्थियों के वस्त्रों की रंगाई कार्यक्रम हुआ। इसके बाद रात्रि में सभी दीक्षार्थियों की बिंदोली निकाली गई और इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
श्रीशांतिजनक श्रमणोपासक ट्रस्ट अध्यात्म परिवार ने बताया कि महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार सुबह नौ बजे चार फीट ऊंचे कलश से परमात्मा के अभिषेक के साथ अष्टप्रकारी पूजा होगी। दोपहर में सांजी संयम गीत गाए जाएंगे




लखदातार हॉल में सजेगा दरबार


सूरत. श्रीश्याम गुणगान सेवा समिति ट्रस्ट एवं महिला इकाई द्वारा बाबा श्याम का दरबार 28 नवंबर को श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम के लखदातार हॉल में सजाया जाएगा। समिति के अध्यक्ष दीपक बंका ने बताया कि बाबा श्याम के दरबार के समक्ष अखंड ज्योत, छप्पनभोग आदि कार्यक्रम होंगे और शाम चार बजे से आयोजित भजन संध्या में सवाईमाधोपुर की गायिका रानु सैन, कोटा के राजेंद्र अग्रवाल व स्थानीय शैलेष राणा, राजू गाड़ोदिया, जुगल अग्रवाल, पंकज अग्रवाल आदि भजनों की प्रस्तुति देंगे।
डिंडोली में निकली कलश यात्रा


सूरत. श्रीचमत्कारी हनुमान मंदिर, डिंडोली से गुरुवार को श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ से पूर्व कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में 521 कन्याएं एवं महिलाओं ने भाग लिया। सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ श्रीचमत्कारी हनुमान मंदिर सेवा समिति डिंडोली की ओर से किया गया है। कथा की शुरुआत में गुरुवार को कलश यात्रा निकली और इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिला-पुरुष मौजूद रहे। यात्रा में वृंदावन के कथाकार अनादि महाराज भी मौजूद रहे, वे शुक्रवार से प्रतिदिन शाम 6 से रात 10 बजे तक कथा का श्रवण कराएंगे।
SURAT NEWS DAIRY: सांजी संयम के गीत आज गूजेंगे
पांच दिवसीय कार्यशाला आयोजित


सूरत. अग्रवाल विकास ट्रस्ट महिला शाखा द्वारा सिटीलाइट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। शाखा अध्यक्ष बबीता अग्रवाल ने बताया कि सोमवार से प्रारम्भ हुई कार्यशाला में महिलाओं को टाई एंड डाई, मीनाकारी आर्ट, लड्डूगोपाल शृंगार, ई-ज्ञान मोबाइल का प्रशिक्षण दिया गया। वहीं, शुक्रवार को रेजिन आर्ट की जानकारी दी जाएगी। कार्यशाला में सचिव शालिनी कानोडिया, सोनिया गोयल, सुधा चौधरी, राखी जैन, रुचिका रुंगटा आदि मौजूद थी।
SURAT NEWS DAIRY: सांजी संयम के गीत आज गूजेंगे

Home / Surat / SURAT NEWS DAIRY: सांजी संयम के गीत आज गूजेंगे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो