scriptSURAT NEWS DAYRI: माहेश्वरी सेवा सदन में 104 यूनिट रक्तदान | SURAT NEWS DAYRI: 104 units of blood donation in Maheshwari Seva Sadan | Patrika News
सूरत

SURAT NEWS DAYRI: माहेश्वरी सेवा सदन में 104 यूनिट रक्तदान

सूरत रक्तदान केंद्र एवं रिसर्च सेंटर के सहयोग से आयोजित शिविर के दौरान 106 यूनिट रक्त संग्रहित

सूरतMay 10, 2021 / 09:21 pm

Dinesh Bhardwaj

SURAT NEWS DAYRI: माहेश्वरी सेवा सदन में 104 यूनिट रक्तदान

SURAT NEWS DAYRI: माहेश्वरी सेवा सदन में 104 यूनिट रक्तदान


सूरत. माहेश्वरी नवयुवक मंडल व माहेश्वरी सेवा सदन के संयुक्त उपक्रम में सोमवार को परवत पाटिया स्थित माहेश्वरी सेवा सदन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सूरत रक्तदान केंद्र एवं रिसर्च सेंटर के सहयोग से आयोजित शिविर के दौरान 106 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। शिविर के दौरान गुजरात प्रांतीय उपाध्यक्ष सुरेश काबरा, माहेश्वरी भवन समिति के अध्यक्ष मदनमोहन पेड़ीवाल, माहेश्वरी नवयुवक मंडल के अध्यक्ष गणेशलाल चांडक के अलावा विधायक संगीता पाटिल, पार्षद रश्मि साबू, दिनेश राजपुरोहित, विजय चौमाल, कांग्रेस के प्रदेश सचिव अशोक कोठारी समेत माहेश्वरी समाज की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी व आमंत्रित मेहमान मौजूद थे। शिविर में सिटी माहेश्वरी सभा, पुणागांव माहेश्वरी सभा, मगोब सनिया माहेश्वरी सभा, परवत-गोडादरा माहेश्वरी सभा, मॉडलटाऊन-डुंभाल माहेश्वरी सभा, उधना माहेश्वरी सभा, हेल्पिंग हैंड्स, इंडियन ब्लड डॉनर्स आदि की सक्रियता रही।



51 यूनिट रक्त संग्रहित


सूरत. श्रीआदिनाथ दिगम्बर जैन युवा मंडल की ओर से परवत पाटिया स्थित श्रीआदिनाथ दिगम्बर जैन भवन में सोमवार को रक्तदान शिविर व प्लाज्मा डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। नई सिविल अस्पताल ब्लड बैंक टीम के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर के दौरान मंडल के सदस्यों व पदाधिकारियों के अलावा समाज के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और 51 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। मंडल की ओर से ऑक्सीजन सिलेंडर, काढ़ा वितरण, जलपात्र वितरण समेत अन्य कई सेवाकार्य कोरोना काल में सुचारु है।
SURAT NEWS DAYRI: माहेश्वरी सेवा सदन में 104 यूनिट रक्तदान
सेंटर में कोरोना मरीजों के बीच योग-प्राणायाम शिविर


सूरत. पतंजलि योग समिति और गुजरात राज्य योग बोर्ड, परवत पाटिया जोन की ओर से परवत गांव स्थित नमो कोविड आइसोलेशन सेंटर में कोरोना मरीजों के बीच योग-प्राणायाम शिविर की शुरुआत की गई है। कोरोना महामारी के दौरान मरीजों के ऑक्सीजन लेवल घटने, फैफड़े में इंफेक्शन की शिकायतों के अलावा ठीक हुए मरीजों में रक्तचाप, मधूमेह, हृदयाघात आदि के बढ़ते रोग रोकने के लिए सेंटर में योग-प्राणायाम शिविर प्रारम्भ किया गया। शिविर के दौरान सेंटर के 25 मरीजों समेत अन्य लोगों ने ध्यान, योग, प्राणायाम, आसन किए। इस दौरान भिका, कपालभाति, अग्निसार, उज्जाय, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी, उद्गीथ, प्रवण ध्यान आदि प्राणायाम के अलावा कई आसन कराए गए। इस दौरान पतंजलि योग समिति सूरत के जिला प्रभारी व गुजरात राज्य योग बोर्ड, सूरत के प्रशिक्षक सुरेश सुथार, भावेशभाई, डिंपल बाटलीवाला, जगुभाई, मनोज माखनिया, उषा गांधी आदि मौजूद थे।
SURAT NEWS DAYRI: माहेश्वरी सेवा सदन में 104 यूनिट रक्तदान
चाय वितरण केंद्र प्रारम्भ


सूरत. सहारा दरवाजा के निकट स्मीमेर होस्पीटल में उपचाराधीन मरीजों व उनके परिजनों के अलावा चिकित्सक दल के सहयोगार्थ सोमवार को निशुल्क चाय की स्टॉल महावीर इंटरनेशनल मॉडलटाउन शाखा की ओर से प्रारम्भ की गई है। स्टॉल के उद्घाटन मौके पर विधायक संगीता पाटिल, पार्षद विजय चौमाल, दिनेश राजपुरोहित, रमीला पटेल के अलावा शाखा अध्यक्ष भरत सिंघवी, उपाध्यक्ष रमेश भंसाली समेत अन्य कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

Home / Surat / SURAT NEWS DAYRI: माहेश्वरी सेवा सदन में 104 यूनिट रक्तदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो