scriptSURAT NEWS DAYRI: वनवासी विस्तार में मंदिर निर्माण का भूमिपूजन | SURAT NEWS DAYRI: Bhoomipujan for construction of temple in Vanvasi ex | Patrika News
सूरत

SURAT NEWS DAYRI: वनवासी विस्तार में मंदिर निर्माण का भूमिपूजन

विश्व हिन्दू परिषद, धर्म प्रसार शाखा की ओर से आषाढ़ी बीज के उपलक्ष में वनवासी बहुल डांग जिले के आमपाड़ा गांव में मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम

सूरतJun 24, 2023 / 09:47 pm

Dinesh Bhardwaj

SURAT NEWS DAYRI: वनवासी विस्तार में मंदिर निर्माण का भूमिपूजन

SURAT NEWS DAYRI: वनवासी विस्तार में मंदिर निर्माण का भूमिपूजन

सूरत. विश्व हिन्दू परिषद, धर्म प्रसार शाखा की ओर से आषाढ़ी बीज के उपलक्ष में वनवासी बहुल डांग जिले के आमपाड़ा गांव में मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारतीय जनसेवा संस्थान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हनुमान सोनी ने बताया कि विहिप प्रेरणा से आमपाड़ा गांव में मंदिर निर्माण का भूमिपूजन श्यामसुंदर झंवर ने किया। इस दौरान बताया गया कि विश्व हिन्दू परिषद, धर्म प्रसार शाखा की ओर से दक्षिण गुजरात के वनवासी बहुल क्षेत्र में अभी तक 42 मंदिरों का निर्माण करवाया जा चुका है और 3 मंदिर निर्माणाधीन है। इस अवसर पर शाखा के दक्षिण गुजरात प्रांत प्रमुख रमेशचंद्र गुप्ता, जुगलकिशोर राठी, कमलकिशोर झंवर, घनश्याम केला, जयप्रकाश भूतड़ा, सुभाष सैनी आदि मौजूद थे।
वेसू में आज निकलेगी रथयात्रा


सूरत. इस्कॉन, वेसू की ओर से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा रविवार को क्षेत्र में निकाली जाएगी। इस्कॉन की ओर से श्रीराधागोविंद मंदिर व हैप्पी होलीमार्क से दोपहर तीन बजे से निकाली जाएगी। रथयात्रा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहेंगे। दोनों जगह से निकलने वाले भगवान के रथ वेसू क्षेत्र की अलग-अलग सोसायटियों में भ्रमण करेंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान के दर्शन करेंगे।
श्रीश्याम मंदिर का मना पाटोत्सव


सूरत. मोटी बेगमवाड़ी कपड़ा बाजार स्थित हरिओम टेक्सटाइल मार्केट में बने श्रीश्याम मंदिर का पाटोत्सव शनिवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। श्रीश्याम भक्त मित्र मंडल संचालित मंदिर के पाटोत्सव मौके पर सुबह साढ़े आठ बजे पूजा-अभिषेक व बाद में भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
बच्चों को बांटी नोटबुक


सूरत. श्रीसहस्रफणा पार्श्वनाथ ट्रस्ट की ओर से महानगरपालिका संचालित 120 विद्यालयों के सैकड़ों बच्चों को बड़ी मात्रा में नोटबुक वितरित की गई है। ट्रस्ट ने यह कार्यक्रम श्रीसहस्रफणा पार्श्वनाथ भगवान की 252वीं सालगिरह, आचार्य ऊंकार सुरीश्वर महाराज की जन्म शताब्दी वर्ष व आचार्य चंद्रशेखरविजय महाराज की 12वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष में आयोजित किया गया था।

Home / Surat / SURAT NEWS DAYRI: वनवासी विस्तार में मंदिर निर्माण का भूमिपूजन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो