scriptSURAT NEWS DAYRI: जामपाड़ा व सुकमाल में बांटे कम्बल | SURAT NEWS DAYRI: Blanket distributed in Jampara and Sukmal | Patrika News
सूरत

SURAT NEWS DAYRI: जामपाड़ा व सुकमाल में बांटे कम्बल

मकर संक्रांति दान पर्व के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन

सूरतJan 12, 2022 / 10:03 pm

Dinesh Bhardwaj

SURAT NEWS DAYRI: जामपाड़ा व सुकमाल में बांटे कम्बल

SURAT NEWS DAYRI: जामपाड़ा व सुकमाल में बांटे कम्बल

सूरत. मकर संक्रांति दान पर्व के उपलक्ष में दक्षिण गुजरात के वनवासी बहुल डांग जिले के वनवासियों के सर्दी से बचाव के उद्देश्य से बुधवार को विप्र फाउंडेशन सूरत इकाई की ओर से कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इकाई के अध्यक्ष घनश्याम सेवग ने बताया कि कम्बल वितरण कार्यक्रम डांग जिले के जामपाड़ा व सुकमाल गांव में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश महामंत्री मीठालाल पालीवाल, संरक्षक प्रीतम शर्मा, संगठन मंत्री अशोक सारस्वत, मीडिया प्रभारी ललित शर्मा, जिला युवाध्यक्ष प्रदीप पारीक, उपाध्यक्ष पवन सेवदा, राजेश सेवग, रामावतार पारीक, मनीष दयालपुरा, रमेश चोटिया, महेश काछवाल, शरद मिश्रा, भागीरथ सारस्वत, लीलाधर सारस्वत, दीपक शर्मा, मोती सारस्वत आदि मौजूद थे।

होगी गौसेवा व ट्राइसाइकिल वितरण


सूरत. मकर संक्रांति दान पर्व के उपलक्ष में श्रीश्याम युवा टीम परिवार की ओर से गौ सेवा एवं ट्राइसाइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया जाएगा। परिवार के संस्थापक पं. मनीष शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन कोसमाड़ा गांव स्थित श्रीसीताराम गौशाला प्रांगण में किया जाएगा। गौशाला के महंत अश्विन बापु के सानिध्य में गायों को गुड़, हरा चारा खिलाया जाएगा और जरुरतमंद को ट्राइसाइकिल दी जाएगी।



नेक प्रोटेक्टर का किया वितरण


सूरत. होप चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से उत्तरायण पर्व के उपलक्ष में 200 नेक प्रोटेक्टर का वितरण बुधवार को शहर में किया गया। ट्रस्ट के जिग्नेश गांधी ने बताया कि उत्तरायण के दिनों में पतंग की तेजधार डोरी से अनेकों लोग सड़क पर दुर्घटना का शिकार हो जाते है एवं बहुत बार गले की नस तक कट जाती है और लहूलुहान हो जाते है। इसके बचाव के लिए ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा 200 नेक प्रोटेक्टर का वितरण बुधवार को शहर के विभिन्न क्षेत्र में किया गया।
SURAT NEWS DAYRI: जामपाड़ा व सुकमाल में बांटे कम्बल
पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता प्रारम्भ


सूरत. राजपुरोहित युवा क्लब की ओर से पांच दिवसीय आरसीएल-6 क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत बुधवार को मोराभागल स्थित एनके पांडव क्रिकेट मैदान में की गई। आयोजक क्लब के कानाराम पुरोहित ने बताया कि पांच दिन चलने वाले टूर्नामेंट में देश के कई राज्यों से राजपुरोहित समाज के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं । प्रतियोगिता में समाज की कुल 16 टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता के पहले दिन राजपुरोहित युवा क्लब के हरफनमौला सदस्य दशरथ के प्रति शोक-संवेदना प्रकट करते हुए सभी ने श्रद्धांजलि दी। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 16 जनवरी को खेला जाएगा। प्रतियोगिता की शुरुआत में बुधवार सुबह महापौर हेमाली बोघावाला, भाजपा अध्यक्ष निरंजन झांझमेरा, महामंत्री किशोर बिंदल, उप महापौर दिनेश जोधाणी, स्थाई समिति अध्यक्ष परेश पटेल, स्लम इम्प्रूवमेंट कमेटी चेयरमैन दिनेश राजपुरोहित, वड़ोदरा के पार्षद महावीरसिंह, विप्रसेना, सूरत अध्यक्ष सज्जन महर्षि, युवा अध्यक्ष कृष्णमुरारी शर्मा, नारायणलाल पुरोहित समेत कई खिलाड़ी व समाज के लोग मौजूद थे।
SURAT NEWS DAYRI: जामपाड़ा व सुकमाल में बांटे कम्बल
प्रतियोगिता का आयोजन


सूरत. तेरापंथ महिला मंडल, सूरत की ओर से 18 पाप की कार्यशाला तथा व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को सिटीलाइट स्थित तेरापंथ भवन में किया। प्रतियोगिता में 31 प्रतियोगियों ने भाग लिया और निर्णायक सेबी अग्रवाल ने खुशबू बोथरा प्रथम, निकिता भोगर द्वितीय व प्रतिभा गुलगुलिया को तीसरे स्थान का विजेता घोषित किया। इस दौरान अध्यक्ष राखी बैद, सरोज बांठिया, डिंपल नाहर, जयंती सिंघी, सरिता सेखानी, सीमा भोगर आदि मौजूद थी।
SURAT NEWS DAYRI: जामपाड़ा व सुकमाल में बांटे कम्बल
पानी की मशीन भेंट


सूरत. महावीर जनसेवा मिशन संस्था की ओर से उमरा पुलिस थाने में पानी की मशीन भेंट में दी गई है। इस मौके पर संस्था की मीनाक्षी जैन, ममता बोथरा, अर्पिता जैन, भावना जैन, सुमन जैन, सोनाली जैन, साहिल जैन, भावना जैन आदि मौजूद थी।

Home / Surat / SURAT NEWS DAYRI: जामपाड़ा व सुकमाल में बांटे कम्बल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो