scriptSURAT NEWS DAYRI: सेमिनार में दी स्किल्स डवलपमेंट की जानकारी | SURAT NEWS DAYRI: Information about skill development given in the sem | Patrika News
सूरत

SURAT NEWS DAYRI: सेमिनार में दी स्किल्स डवलपमेंट की जानकारी

वेसू स्थित भगवान महावीर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट स्टडीज की ओर से सॉफ्ट स्किल्स डवलपमेंट सेमिनार का आयोजन

सूरतOct 14, 2021 / 09:04 pm

Dinesh Bhardwaj

SURAT NEWS DAYRI: सेमिनार में दी स्किल्स डवलपमेंट की जानकारी

SURAT NEWS DAYRI: सेमिनार में दी स्किल्स डवलपमेंट की जानकारी

सूरत. वेसू स्थित भगवान महावीर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट स्टडीज की ओर से सॉफ्ट स्किल्स डवलपमेंट सेमिनार का आयोजन बुधवार को भगवान महावीर स्कूल सभागार में किया गया। सेमिनार में मोटिवेटर मीनाक्षी भटनागर व इशिता नंदवानी ने कॉलेज के छात्र-छात्राओं को सॉफ्ट स्किल्स डवलपमेंट के बारे में कई जानकारी दी। इस मौके पर इन्चार्ज निदेशक डॉ. चेता देसाई, व्याख्याता सिमरन छाबड़ा समेत अन्य लोग मौजूद थे।

कार्यक्रम में हुए सम्मानित
सूरत. लायंस क्लब ऑफ सूरत क्रिस्टल की ओर से गरबा डांडिया कार्यक्रम का आयोजन पीपलोद स्थित एक रेस्टोरेंट में किया गया। कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों ने गरबा-ड़ांडिया, बेस्ट ड्रेस, बेस्ट गरबा, बेस्ट डांडिया के आयोजनों में भाग लिया। कार्यक्रम में विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सुनीता नाहटा, शशि जैन, शिखा बाफना समेत अन्य सदस्य व पदाधिकारी मौजूद थे।
विजयादशमी महोत्सव मनाएंगे


सूरत. राजस्थान राजपूत परिषद की ओर से विजयादशमी महोत्सव का आयोजन शुक्रवार दोपहर दो बजे से बलेश्वर-पलसाणा रोड स्थित श्रीमाजीसाधाम प्रांगण में किया जाएगा। इस अवसर पर दीप प्रज्ज्वलन, शस्त्र पूजन, अतिथि सत्कार, विचार गोष्ठी, नवगठित कार्यकारिणी शपथग्रहण आदि के आयोजन किए जाएंगे।
शरद पूर्णिमा पर निकलेगी निशान पदयात्रा


सूरत. श्रीसोमोलाई हनुमान मंदिर ट्रस्ट की ओर से आश्विन पूर्णिमा 20 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा महोत्सव मनाया जाएगा। इस अवसर पर निशान ध्वज पदयात्रा, भजन संध्या, खीर का भोग समेत अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ट्रस्ट ने बताया कि बुधवार सुबह सात बजे घोड़दौडऱोड स्थित पोद्दार एवेन्यू प्रांगण से निशान ध्वज पूजन के बाद पदयात्रा प्रारम्भ होगी और यात्री विभिन्न मार्ग से होकर रिंगरोड स्थित श्रीसोमोलाई हनुमान मंदिर पहुंचेंगे और बाबा के चरणों में निशान ध्वज अर्पित करेंगे। इसके बाद रात्रि में आठ बजे ज्योत प्रज्ज्वलन के साथ मंदिर प्रांगण में भजन संध्या प्रारम्भ होगी और इसमें पवन मुरारका, राजू गाडोदिया आदि गायक भजनों की प्रस्तुति देंगे। मध्यरात्रि में बालाजी महाराज को खीर का भोग परोसा जाएगा।

Home / Surat / SURAT NEWS DAYRI: सेमिनार में दी स्किल्स डवलपमेंट की जानकारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो