scriptSURAT NEWS DAYRI: जांगिड़ क्रिकेट कप और होली स्नेहमिलन सम्पन्न | SURAT NEWS DAYRI: Jangid Cricket Cup and Holi Snehmilan completed | Patrika News
सूरत

SURAT NEWS DAYRI: जांगिड़ क्रिकेट कप और होली स्नेहमिलन सम्पन्न

जांगिड़ सुथार युवा मंच द्वारा भीमराड स्थित गांधी मैदान में जेपीएल-8 क्रिकेट टूर्नामेंट व होली स्नेहमिलन समारोह का आयोजन

सूरतMar 22, 2023 / 10:14 am

Dinesh Bhardwaj

SURAT NEWS DAYRI: जांगिड़ क्रिकेट कप और होली स्नेहमिलन सम्पन्न

SURAT NEWS DAYRI: जांगिड़ क्रिकेट कप और होली स्नेहमिलन सम्पन्न

सूरत. जांगिड़ सुथार युवा मंच द्वारा भीमराड स्थित गांधी मैदान में जेपीएल-8 क्रिकेट टूर्नामेंट व होली स्नेहमिलन समारोह का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट 15 से 19 मार्च तक चला। इसमें समाज की 10 टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला जांगिड़ फाइटर्स ने मेवाड़ किंग्स टीम को हराकर चौथी बार जीता। इस मौके पर होली स्नेहमिलन समारोह का आयोजन भी किया गया। इस दौरान जीएसटी कमिश्नर डॉ. शिवाजीराव डांगे, राजस्थान युवा संघ के अध्यक्ष विक्रमसिंह शेखावत, जांगिड़ सुथार समाज के गुजरात प्रदेशाध्यक्ष कैलाशचंद्र जांगिड़, जिलाध्यक्ष एकलिंगप्रसाद समेत अन्य कई मेहमान मौजूद थे।
भजन संध्या देर रात तक जमी


सूरत. शहर में भटार रोड स्थित श्रीराजस्थान विश्वकर्मा मंडल सुथार समाज भवन में सोमवार रात्रि भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसमें राजस्थान के भजन गायक संत सुखदेव महाराज, संत श्रवण महाराज, संत तुकाराम महाराज, विष्णु जोशी, श्रवण धामू आदि ने भजनों की प्रस्तुति दी। भजन संध्या में देर रात तक भजन गूंजते रहे और तडक़े पौने चार बजे आरती की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु भवन में मौजूद रहे।
सेमिनार में दी स्वास्थ्य जानकारी


सूरत. वैश्य एकता दिवस के मौके पर अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन गुजरात इकाई द्वारा बॉम्बे मल्टी स्प्ेशलिटी हॉस्पिटल में मेडिकल चेकअप व सेमिनार का आयोजन सोमवार दोपहर में किया गया। सेमिनार में कैंसर व अन्य जटिल रोग संबंधित जानकारी डॉ. सोनिया चंदनानी ने आवश्यक जानकारी दी। सेमिनार के दौरान महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश भारुका, प्रदेश महामंत्री राजू खंडेलवाल, प्रदेश महिला अध्यक्ष इंदिरा अग्रवाल, महामंत्री राजकुमारी बजाज, सोनल जैन, रेखा केजरीवाल आदि मौजूद थे।

27 बाल संस्कार केंद्र का वार्षिक उत्सव सम्पन्न


सूरत. जनजाति कल्याण आश्रम, सूरत महानगर इकाई की ओर से मांडवी विस्तार में झंखवाव गांव स्थित कपीश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में जिले के 27 बाल संस्कार केंद्र का वार्षिक उत्सव रविवार को मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री विजयभाई, योगेश गामित, अशोक गोयल, बजरंग खेमका, अशोक अग्रवाल, बिमलादेवी रामअवतार साबू, सूरज तापडिया, राधेश्याम कारीवाल समेत अन्य मेहमान मौजूद थे।

Home / Surat / SURAT NEWS DAYRI: जांगिड़ क्रिकेट कप और होली स्नेहमिलन सम्पन्न

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो