scriptSURAT NEWS DAYRI: मैदान में कई खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम | SURAT NEWS DAYRI: Many players will show strength in the field | Patrika News
सूरत

SURAT NEWS DAYRI: मैदान में कई खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम

-पीपीएल-3 क्रिकेट टूर्नामेंट

सूरतJan 22, 2022 / 04:06 pm

Dinesh Bhardwaj

SURAT NEWS DAYRI: मैदान में कई खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम

SURAT NEWS DAYRI: मैदान में कई खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम

सूरत. इन दिनों शहर में सामाजिक स्तर पर प्रतियोगिताओं का दौर चल रहा है और युवा खिलाडिय़ों को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का अवसर मिल रहा है। सूरत में बसे प्रवासी राजस्थानियों के विभिन्न समाजों की ओर से क्रिकेट टूर्नामेंट समेत अन्य खेलों के आयोजन किए जा रहे हैं। इसी शृंखला में 23 से 26 जनवरी तक श्रीराष्ट्रीय ब्राह्मण परशुराम सेना व विप्रसेना के संयुक्त उपक्रम में पीपीएल-3 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन गोडादरा स्थित एसएमसी क्रिकेट ग्राउंड पर किया जाएगा। टूर्नामेंट में ब्राह्मण समाज की 12 टीमें भाग लेगी और उद्घाटन समारोह में रविवार सुबह कई आमंत्रित मेहमान मौजूद रहेंगे।
रक्तदान शिविर


सूरत. नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष में रविवार को सूरत ब्राह्मण समाज ट्रस्ट की ओर से रक्तदान शिविर व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर सुबह नौ बजे से डिंडोली तालाब के पास एसएमसी कम्युनिटी हॉल में आयोजित किया जाएगा।
बनाई आगामी योजना, दी गतिविधियों की जानकारी


सूरत. सूरत जिला माहेश्वरी सभा अन्तर्गत शहर की विभिन्न सभा की वार्षिक साधारण सभा के आयोजन इन दिनों किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अलथान-आभवा माहेश्वरी सभा की वार्षिक साधारण सभा पिछले दिनों आयोजित की गई। सभा के दौरान सचिव जितेंद्र भूतड़ा ने अलथान-आभवा माहेश्वरी सभा के वर्ष भर किए गए कार्यों की जानकारी दी और कोषाध्यक्ष नंदकिशोर बाहेती ने आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। सभा का संचालन श्रीकांत लोहिया व कृष्ण राठी ने किया। इस अवसर पर विशेष रूप से मौजूद रहे जिला सभा के पदाधिकारियों ने वैवाहिक आयोजन में कम खर्च, रक्तदान शिविर, समाज में वोटरकार्ड, राशनकार्ड, आधारकार्ड समेत अन्य तरह के प्रशासनिक कार्यों के लिए विशेष शिविर आदि के आयोजन की जरूरी बातें कहीं। वार्षिक साधारण सभा के दौरान जिला सभा के अविनाश चांडक, संदीप धूत, राधेश्याम बजाज, पवन बजाज, सुरेश काबरा, सतीश कोठारी, कमल राठी, अनिल पलोद, नारायण सारड़ा समेत अन्य कई मेहमान व सदस्य मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो