scriptSurat News दीपावली और छठ पूजा की बुकिंग फुल, होलीडे स्पेशल ट्रेनों की घोषणा का इंतजार | Surat News Deepawali and Chhath pooja booking full | Patrika News

Surat News दीपावली और छठ पूजा की बुकिंग फुल, होलीडे स्पेशल ट्रेनों की घोषणा का इंतजार

locationसूरतPublished: Jul 15, 2019 09:10:17 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

राजस्थान, यूपी और बिहार जाने वाली गडिय़ों में कन्फर्म टिकट के लिए अभी से मारामारी

surat photo

Surat News दीपावली और छठ पूजा की बुकिंग फुल, होलीडे स्पेशल ट्रेनों की घोषणा का इंतजार

सूरत.

दीपावली अवकाश के दौरान सूरत समेत दक्षिण गुजरात से अलग-अलग गंतव्यों की ओर जाने वाली गाडिय़ां फुल हो गई हैं। इनमें राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर के साथ उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाली गाडिय़ां शामिल हैं। नवरात्रि की छुट्टियां रद्द किए जाने से इस बार दीपावली अवकाश में बाहर जाने वालों की संख्या अधिक है। रेग्यूलर ट्रेनों के अलावा साप्ताहिक ट्रेनों में भी जगह मिलना मुश्किल हो गया है।
लम्बी दूरी की गाडिय़ों में दीपावली और छठ पूजा के लिए चार महीने पहले बुकिंग शुरू होते ही सीटें भर गईं। काउंटर खुलने के एक घंटे के अंदर कई दलालों ने फर्जी नामों से टिकट बुक करा लिए। नतीजतन दीपावली और छठ पर घर आने वाले होलीडे स्पेशल गाडिय़ों या तत्काल टिकट के भरोसे हैं। कई ट्रेनों की स्लीपर क्लास में भी नो रूम के कारण रिजर्वेशन काउंटर और साइबर कैफे से टिकट लेने जाने वाले मायूस लौट रहे हैं। गुजरात में पिछले साल राज्य सरकार ने पहली बार नवरात्रि पर आठ दिन का अवकाश दिया था, लेकिन इस साल यह छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।
इस बार दीपावली अवकाश 21 दिन का दिया जाएगा। छुट्टियों के दौरान सूरत से बाहर जाने वालों की संख्या काफी है। दीपावली 27 अक्टूबर को है, इसलिए बीस से तीस अक्टूबर के बीच लम्बी दूरी की ट्रेनों में टिकट मिलना मुश्किल हो रहा है। सूरत से जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर और यूपी-बिहार जाने वाली ट्रेनों में लम्बी वेटिंग तथा नो रूम की हालत है। १२९५५ मुम्बई सेंट्रल-जयपुर गणगौर एक्सप्रेस के द्वितीय श्रेणी शयनयान में 21 अक्टूबर को 10, 22 अक्टूबर को 23, 23 अक्टूबर को 41, 24 अक्टूबर को 55 और 25 अक्टूबर को 119 वेटिंग है। तृतीय श्रेणी वातानुकूलित शयनयान में 22 अक्टूबर को 7, 23 अक्टूबर को 12, 24 अक्टूबर को 20 और 25 अक्टूबर को 50 वेटिंग है।
१९७०७ बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर अरावली एक्सप्रेस के द्वितीय श्रेणी शयनयान तथा तृतीय श्रेणी वातानुकूलित शयनयान श्रेणी में भी कन्फर्म टिकट उपलब्ध नहीं है। 25 और 26 अक्टूबर को इस ट्रेन में नो रूम है। १२२१६ बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रोहिल्ला गरीबरथ एक्सप्रेस के तृतीय श्रेणी वातानुकूलित शयनयान में 22 अक्टूबर को 9, 23 अक्टूबर को 14, 25 अक्टूबर को 108, 27 अक्टूबर को 31, 29 अक्टूबर को 37 वेटिंग है। १२९३९ पुणे-जयपुर सुपरफास्ट के द्वितीय श्रेणी शयनयान में 20 अक्टूबर को १५, 23 अक्टूबर को 51, 27 अक्टूबर को 44 और 30 अक्टूबर को 38 वेटिंग है। तृतीय श्रेणी वातानुकूलित शयनयान में क्रमश: 7, 46, 10, 29 वेटिंग है।
१२४९० दादर-बीकानेर सुपरफास्ट के द्वितीय श्रेणी शयनयान में 23 अक्टूबर को 27 और 27 अक्टूबर को 36 वेटिंग है। १४७०८ बान्द्रा-बीकानेर रणकपुर एक्सप्रेस के द्वितीय श्रेणी शयनयान में २२ से 27 अक्टूबर तक २५ से 130 तक वेटिंग टिकट मिल रहा है। 22476 कोयम्बटूर-हिसार एक्सप्रेस के द्वितीय श्रेणी शयनयान में 20 और 27 अक्टूबर को दोनों श्रेणियों में कन्फर्म टिकट उपलब्ध नहीं है।

यूपी-बिहार की ट्रेनों का भी यही हाल है।

दीपावली अवकाश तथा छठ पूजा के कारण १९०४५ सूरत-छपरा ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के द्वितीय श्रेणी शयनयान में 25 अक्टूबर को 270, 27 अक्टूबर को 165, 28 अक्टूबर को 253, 30 अक्टूबर को 171 और 31 अक्टूबर को 115 वेटिंग है। तृतीय एसी श्रेणी में दस से 50 तक वेटिंग चल रही है। इसी तरह २२९४७ सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस के द्वितीय श्रेणी शयनयान में 130 से 200 से अधिक वेटिंग है। तृतीय श्रेणी वातानुकूलित शयनयान में 20 से 100 तक वेटिंग है। १९०६३ उधना-दानापुर एक्सप्रेस में 100 से 300 तक वेटिंग है। तृतीय श्रेणी शयनयान में 25 से 175 वेटिंग है।
19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस की स्लीपर श्रेणी में 18 अक्टूबर को 64 तथा 25 अक्टूबर को 213 वेटिंग है। 12843 वलसाड-कानपुर उद्योगकर्मी एक्सप्रेस में 23 अक्टूबर को 172 तथा 30 अक्टूबर को 113 वेटिंग है। वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, उधना-वाराणसी भोलेनगरी तथा बान्द्रा टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस में भी लम्बी वेटिंग है। बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर अवध एक्सप्रेस, बान्द्रा टर्मिनस-मुजफ्फरपुर अवध एक्सप्रेस, बान्द्रा टर्मिनस-लखनऊ एक्सप्रेस में भी वेटिंग चल रही है।

होलीडे ट्रेनों में बुकिंग के लिए भीड़ उमड़ेगी

गर्मी और दीपावली अवकाश के दौरान पश्चिम रेलवे द्वारा होलीडे स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाता है। रेग्यूलर गाडिय़ों में 120 दिन पहले की बुकिंग फुल हो जाने से हजारों यात्री कन्फर्म टिकट से वंचित हैं। इन्हें अब होलीडे स्पेशल ट्रेनों की घोषणा का इंतजार है। ग्रीष्मावकाश के दौरान मुम्बई, अहमदाबाद, उधना से अलग-अलग जगह के लिए 25 से अधिक होलीडे स्पेशल ट्रेनों के 300 से अधिक फेरे चलाए गए थे।
दीपावली अवकाश से पहले होलीडे स्पेशल ट्रेनों में बुकिंग के लिए भीड़ उमड़ेगी। नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व 31 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा। सूरत में रहने वाले बिहार प्रवासी इससे पहले टिकट बुक कर लेना चाहते हैं, लेकिन बिहार जाने वाली गाडिय़ों में नो रूम के बावजूद रेलवे ने अब तक किसी विशेष ट्रेन की घोषणा नहीं की है। इनकी जल्द घोषणा हो जाए तो लोग बुकिंग करवा कर निश्चिंत हो जाना चाहते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो