scriptSURAT NEWS: साधु-संत और गुरुवंृद के समक्ष श्रद्धालु हुए नतमस्तक | SURAT NEWS: Devotees bow down in front of saints and gurus | Patrika News
सूरत

SURAT NEWS: साधु-संत और गुरुवंृद के समक्ष श्रद्धालु हुए नतमस्तक

मठ, मंदिर, आश्रम व अन्य धार्मिक स्थलों पर श्रद्धाभक्ति और आस्था का बहा ज्वार

सूरतJul 24, 2021 / 09:29 pm

Dinesh Bhardwaj

SURAT NEWS: साधु-संत और गुरुवंृद के समक्ष श्रद्धालु हुए नतमस्तक

SURAT NEWS: साधु-संत और गुरुवंृद के समक्ष श्रद्धालु हुए नतमस्तक

सूरत. कोरोना महामारी के बीच आषाढ़ पूर्णिमा शनिवार को श्रद्धालुओं ने गुरु पूर्णिमा पर्व पूरे श्रद्धाभाव के साथ मनाया। गुरु के प्रति शिष्यों की आस्था का यह पर्व शहर व आसपास के मठ, मंदिर, आश्रम व अन्य स्थलों पर मनाया गया और इस दौरान श्रद्धालुओं ने गुरुवृंद के चरणों में नतमस्तक होकर सफल जीवन की कामना व्यक्त की है।
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शनिवार को शहर के मंदिर, मठ, आश्रम समेत अन्य धार्मिक स्थलों पर सुबह से ही कार्यक्रमों के आयोजनों का दौर प्रारम्भ हो गया जो कि देर शाम तक चलता रहा। इस बार गतवर्ष के समान कोरोना की गाइडलाइन के पालन में भी जगह-जगह रियायत का माहौल देखने को मिला। तापी नदी के किनारे स्थित विभिन्न मंदिर, आश्रम व मठों में साधु-सन्यासियों की मौजूदगी में श्रद्धालुओं ने श्रद्धाभक्ति के साथ गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया।
-चलता रहा गुरु पूजन का दौर

आषाढ़ पूर्णिमा के अवसर पर शनिवार को श्रीदक्षिणाभिमुखी शनि-हनुमान मंदिर, आश्रम प्रांगण में गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर श्रीपंचायती महानिर्वाणी अखाड़े के स्वामी विजयानंदपुरी महाराज समेत अन्य संतवृंद का श्रद्धालुजनों ने विधिविधान से गुरु पूजन किया। आश्रम परिसर में गुरु पूजन का दौर सुबह से देर शाम तक चलता रहा और सैकड़ों श्रद्धालुओं ने इसमें भाग लिया। महोत्सव के दौरान आश्रम परिवार की ओर से प्रसादी का आयोजन भी किया गया।
-गुरु करते हैं जीवन का निर्माण

परवत पाटिया स्थित कुशलदर्शन दादावाड़ी में गणिवर्य मनितप्रभसागर महाराज ने गुरु पूर्णिमा शनिवार को प्रवचन में बताया कि व्यक्ति के जीवन का निर्माण गुरु की कृपा से होता है और भारतीय संस्कृति में गुरु का स्थान महत्वपूर्ण है। दादावाड़ी में श्रीबाड़मेर जैन श्रीसंघ व सुविहित चातुर्मास सूरत समिति की ओर से शनिवार सुबह धर्मसभा का आयोजन किया गया था।
SURAT NEWS: साधु-संत और गुरुवंृद के समक्ष श्रद्धालु हुए नतमस्तक
-निकली यात्रा, हुआ पादूका पूजन

आषाढ़ पूर्णिमा के अवसर पर शनिवार सुबह श्रीखेतेश्वर पैदल यात्रा संघ की ओर से पूर्णिमा यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा परवत पाटिया स्थित संत खेतेश्वर सर्कल से आरती के बाद रवाना हुई और विभिन्न मार्ग से होकर खटोदरा स्थित संत खेताराम मंदिर पहुंची। वहां पर गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पादूका पूजन का आयोजन किया गया और बाद में आरती व प्रसाद वितरण हुआ।
SURAT NEWS: साधु-संत और गुरुवंृद के समक्ष श्रद्धालु हुए नतमस्तक
-गुरुकुल में भी मना पर्व

वेडरोड स्थित श्रीस्वामीनारायण गुरुकुल परिसर में साधु-संतों के सानिध्य में गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया गया। इस दौरान साधु-संत व शिष्यों ने मिलकर विधिविधान से गुरु पूजन किया।

SURAT NEWS: साधु-संत और गुरुवंृद के समक्ष श्रद्धालु हुए नतमस्तक
 -स्कंद पुराण का पूजन
श्रीश्याम युवा टीम परिवार ने दिल्ली में स्वामी संजय प्रभाकरानंद के सानिध्य में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर स्कंद पुराण का पूजन किया। इस दौरान स्कंद पुराण का विधिविधान से पूजन किया गया। इस मौके पर स्वामी के अलावा मनीष शर्मा, पूरण शर्मा आदि मौजूद थे।

Home / Surat / SURAT NEWS: साधु-संत और गुरुवंृद के समक्ष श्रद्धालु हुए नतमस्तक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो