scriptSURAT NEWS: गौशाला में गूंजा गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो… | SURAT NEWS: Govind speaks Hari Gopal in the Gaushala... | Patrika News
सूरत

SURAT NEWS: गौशाला में गूंजा गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो…

श्रीसोमोलाई हनुमान गोशाला समेत अन्य स्थलों पर आयोजित हुए गौ पूजन व दर्शन समेत अन्य कई कार्यक्रम

सूरतNov 12, 2021 / 10:42 am

Dinesh Bhardwaj

SURAT NEWS: गौशाला में गूंजा गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो...

SURAT NEWS: गौशाला में गूंजा गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो…

सूरत. कार्तिक शुक्ल अष्टमी के अवसर पर गुरुवार को गोपाष्टमी पर्व शहरभर में धूमधाम से मनाया गया। पर्व के दौरान गौ पूजा, आरती, भंडारे समेत अन्य कई धार्मिक कार्यक्रम होंगे। इस मौके पर शहर व आसपास की गौशाला में गौभक्त श्रद्धालु उमड़ पड़े और भक्तिभाव से गौ माता की आराधना की गई।
द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण ने गोवंश के रक्षार्थ गोवर्धन पर्वत धारण किया और तब से कार्तिक शुक्ल अष्टमी के मौके पर गोपाष्टमी पर्व मनाए जाने की परम्परा है। इस अवसर पर श्री गौ सेवा समिति की ओर से कामरेज तहसील में गायपगला तीर्थ के पास संचालित श्रीसोमोलाई हनुमान गोशाला में विशेष आयोजन गुरुवार को किया गया। समिति के अध्यक्ष अरुण पाटोदिया ने बताया कि गोपाष्टमी पर्व के मौके पर गोशाला परिसर के राधाकृष्ण मंदिर में आयोजित भजन संध्या में स्थानीय गायक मुकेश दाधीच समेत अन्य कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति दी। वहीं, गौशाला में भंडारे का आयोजन गौपुत्र मंडल के सहयोग से किया गया। समिति के सचिव कैलाश अग्रवाल व कोषाध्यक्ष अनिल गुप्ता ने बताया कि गौभक्त श्रद्धालुओं के लिए गौशाला पहुंचने के लिए रिंगरोड स्थित श्रीसोमोलाई हनुमान मंदिर व परवत पाटिया स्थित डीजी पोइंट के पास सुबह में बस की व्यवस्था भी की गई थी। भजन संध्या के बाद गौशाला की गतिविधियों की जानकारी दी गई और बाद में गौ संकीर्तन करते हुए गौ दर्शन व पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गौभक्त श्रद्धालु गौशाला में मौजूद रहे।
-अन्य गौशाला में भी गौ पूजन

श्रीरामायण प्रचार मण्डल, उधना की ओर से गोपाष्टमी पर्व पर गुरुवार सुबह भेस्तान स्थित गोकुल गोशाला में गो पूजन, आरती, भंडारा आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान गौ पालकों के लिए गौ प्रसादम की व्यवस्था भी मंडल की ओर से की गई। वहीं, गोपाष्टमी पर्व पर गुरुवार को कोसमाड़ा गांव स्थित सीताराम गौशाला, लाडवी गांव स्थित ओम नंदेश्वर गोशाला, नवसारी जिले के दंडेश्वर में श्रीकृष्ण गोपाल कामधेनु गोशाला आदि में भी गो पूजन समेत अन्य कई आयोजन गोपाष्टमी पर्व के मौके पर किए गए।

Home / Surat / SURAT NEWS: गौशाला में गूंजा गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो