SURAT NEWS: सूरत रचेगा इतिहास, तीन सौ युवतियों के होंगे पीले हाथ
सूरतPublished: Dec 01, 2021 09:09:18 pm
-पिता की छत्रछाया खो चुकी 4 हजार 446 बेटियों के पालक पिता सूरत के उद्यमी महेश सवानी, चार दिवसीय महोत्सव में भाग लेगी कई हस्तियां


SURAT NEWS: सूरत रचेगा इतिहास, तीन सौ युवतियों के होंगे पीले हाथ
सूरत. चुंदड़ी महियर नी...यह किसी गुजराती फिल्म का टाइटल नहीं बल्कि यथार्थ वह वाक्य है जिसमें अपने पिता का आसरा खो चुकी तीन सौ युवतियों के एक साथ पीले हाथ होंगे। एक बार फिर से यह सामाजिक सरोकार का इतिहास सूरत की गर्वीली धरा पर चार दिसम्बर को रचा जाएगा और इसकी साक्षी गुजरात समेत देशभर की हस्तियां बनेगी।
डायमंड व टैक्सटाइल सिटी के नाम से मशहूर सूरतनगरी में हाल ही में धार्मिक क्षेत्र में 75 सामूहिक दीक्षा का देशभर का एक बड़ा महोत्सव सम्पन्न हुआ है और अब सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में एक नया व बड़ा कार्य चार दिसम्बर को होने जा रहा है। हर बार की तरह इस बार भी शहर के औद्योगिक समूह पीपी सवाणी ग्रुप की ओर से तीन सौ बेटियों का विवाह समारोह चुंदड़ी महियर नी...गुरुवार से अब्रामा रोड स्थित पीपी सवाणी चैतन्य विद्यासंकुल में प्रारम्भ होगा। समारोह में हजारों लोगों की साक्षी में दाम्पत्य जीवन में प्रवेश करने वाली सभी तीन सौ युवतियों के पालक पिता की जिम्मेदारी उद्यमी महेश सवानी निभाएंगे और सवानी इसके साथ ही 4 हजार 446 बेटियों के पालक पिता बन जाएंगे। समारोह में नए जीवन में प्रवेश करने वाली तीन सौ बेटियां अपने पिता की छत्रछाया खो चुकी है और इनमें से भी 103 बेटियां ऐसी है जिनके सिर पर माता-पिता अथवा बड़े भाई का साया भी शेष नहीं है। गुरुवार से अब्रामा रोड स्थित पीपी सवाणी चैतन्य विद्यासंकुल में प्रारम्भ हो रहे चुंदड़ी महियर नी...विवाह समारोह में इस बार सभी बेटियों के कन्यादान का जिम्मा शहर की ऐसी 52 सामाजिक संस्थाओं को मिल रहा है जिन्होंने कोरोनाकाल में भरपूर जनसेवा की।