scriptअंधेरे में डूबा है वांसदा एसटी डिपो | SURAT NEWS: Vansada ST depot in the dark | Patrika News
सूरत

अंधेरे में डूबा है वांसदा एसटी डिपो

जंगल वाला इलाका होने से रात में जंगली जानवरों का भयरात को यात्रियों की सुरक्षा खतरे में

सूरतJun 27, 2019 / 07:54 pm

Sunil Mishra

patrika

अंधेरे में डूबा है वांसदा एसटी डिपो


वांसदा. वांसदा एसटी डिपो (Vansada ST depot)में बीते तीन दिनों से रात में अंधेरा छाया हुआ है। जिसके कारण रात में यात्रियों की सुरक्षा भी जोखिम में हैं। नए बने एसटी डिपो में रात को चालक और कंडक्टर रात में ठहरते भी हैं और देर रात तक यात्री भी बस पकडऩे के लिए रहते हैं। आसपास जंगल वाला इलाका होने से रात में जंगली जानवरों का भय भी रहता है। बस चालकों की शिकायत के बाद भी डिपो में लाइट की असुविधा दूर नहीं हुई। एक बस चालक ने बताया कि दिन भर चालक और कंडक्टर (Driver & Conductor)बस में ड्यूटी कर थक जाते हैं और रात में लाइट नहीं होने से मच्छरों समेत अन्य जंतुओं का त्रास बड़ी परेशानी है, लेकिन अधिकारी इस समस्या का समाधान करने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। इस बारे में वांसदा के अग्रणी अनिल राठौड़ ने कहा कि रात के समय डिपो में अंधेरा रहने से बस चालक व कंडक्टरों के साथ यात्री भी परेशानी उठा रहे हैं। ऐसे में डिपो अधिकारियों को समस्या को जल्द समाधान निकालना चाहिए।
patrika
खंभालिया पंचायत में की गई गटर की सफाई
वांसदा. तहसील के खंभालिया गांव में पंचायत द्वारा प्री मानसून कार्य के तहत बरसाती पानी के निकास के लिए गटर की सफाई (Gutter cleaning)करवाई गई। ग्राम पंचायत द्वारा बनवाई गई गटर कचरे से पट जाने से बहाव मार्ग अवरुद्ध हो गया था। लंबे समय से गटर साफ नहीं होने से बरसात में लोगों के घर में पानी घुसने की आशंका को देखते पंचायत ने जेसीबी मशीन से सफाई करवाई। पानी निकलने की व्यवस्था दुरुस्त होने से ग्रामीण भी संतुष्ट दिखे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो