scriptSurat/कपड़ा व्यापारी ने 50 हजार के कपड़े अनाथ आश्रम के बच्चों को भेंट किए, ताकी दीपावली की खुशियां मना सकें | Surat The cloth merchant presented 50 thousand clothes to the children of the orphanage | Patrika News
सूरत

Surat/कपड़ा व्यापारी ने 50 हजार के कपड़े अनाथ आश्रम के बच्चों को भेंट किए, ताकी दीपावली की खुशियां मना सकें

सूरत जिला पुलिस अधीक्षक उषा राडा के हाथों करूठा बालाश्रम में कपड़ें वितरित किए गए

सूरतOct 23, 2021 / 08:09 pm

Sandip Kumar N Pateel

Surat/कपड़ा व्यापारी ने 50 हजार के कपड़े अनाथ आश्रम के बच्चों को भेंट किए, ताकी दीपावली की खुशियां मना सकें

Surat/कपड़ा व्यापारी ने 50 हजार के कपड़े अनाथ आश्रम के बच्चों को भेंट किए, ताकी दीपावली की खुशियां मना सकें

सूरत. त्योहार में हर कोई व्यक्ति अपने परिवार के सदस्यों के चेहरे पर खुशी देखना चाहता है और इसलिए वह उनकी हर ख्वाइश पूरी करता है, लेकिन समाज में कई ऐसे बच्चे है जो आश्रम में रहते हैं और त्योहार हो अन्य कोई दिन सभी उनके लिए एक समान होते हैं, ऐसे में मूलत:पाली के और सूरत निवासी एक कपड़ा व्यापारी ने इन बच्चों के चेहरे पर खुशी लाने का प्रयास किया है। दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए उन्होंने 50 हजार रुपए के कपड़े अनाथ आश्रम के बच्चों को भेंट किए है। मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक उषा राडा और समाजसेवी धर्मेश गाम्मी के हाथों मांडवी तहसील के करूठा बालाश्रम में कपड़े वितरित किए गए।

मूलत: राजस्थान के पाली और यहां परवत पाटिया के सिलिकोन पैलेस निवासी सवाई सिंह राजपुरोहीत दस साल पहले सूरत में स्थाई हुए और चौटाबाजार में उनकी रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान है। व्यापार के साथ सेवा भी भावना रखने वाले सवाई सिंह समय-समय पर जरूरतमंदों को मदद करते है। आगामी दिनों में दीपावली पर्व आ रहे हैं, तब उन्होंने गरीब बच्चों के चेहरे पर खुशियां लाने के लिए 50 हजार रुपए की कीमत के कपड़ें भेंट करने का निर्णय किया। उन्होंने यह कपड़ें समाजसेवी धर्मेश गामी को सौंप दिए। मंगलवार को सूरत जिला पुलिस अधीक्षक उषा राडा की उपस्थिति में धर्मेश गामी और उनकी टीम मांडवी तहसील के करूठा बाला आश्रम के बच्चों को वितरित कर उनके चेहरों पर खुशियां लाने का प्रयास किया। इस अवसर पर तरूण मिश्रा ने भी 100 कम्बल आश्रम को भेंट किए।

Home / Surat / Surat/कपड़ा व्यापारी ने 50 हजार के कपड़े अनाथ आश्रम के बच्चों को भेंट किए, ताकी दीपावली की खुशियां मना सकें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो