scriptSurat/ गैराज में आग लगने से मची अफरा-तफरी | SuratGarage fire caused chaos | Patrika News
सूरत

Surat/ गैराज में आग लगने से मची अफरा-तफरी

खटोदरा रायका सर्किल के पास रविवार रात को हुआ हादसा, कोई जनहानि नहीं

सूरतJan 24, 2022 / 07:29 pm

Sandip Kumar N Pateel

Surat/ गैराज में आग लगने से मची अफरा-तफरी

Surat/ गैराज में आग लगने से मची अफरा-तफरी

सूरत. खटोदरा क्षेत्र के रायका सर्किल के पास स्थित एक गैराज में रविवार रात आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही की हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

दमकल विभाग के मुताबिक रविवार रात करीब साढ़े बारह बजे गैराज में आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल वाहनों को रवाना किया गया। दकमलकर्मियों ने लगातार पानी की बौछार कर आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। दमकल अधिकारी ने बताया कि आग गैराज के बाहरी हिस्से में वाहनों के वेस्टेज सामान में लगी थी, जिससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। वहीं गैराज में कोई भी मौजूद नहीं होने के कारण जनहानि टल गई।
भेस्तान में पेट्रोल पंप पर समाजकंटकों का आतंक

सूरत. भेस्तान इलाके एक पेट्रोल पंप पर समाज कंटकों के आतंक का मामला सामने आया है। जिसमें बदमाश ने न सिर्फ पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को पीटा बल्कि जलती हुई माचिस की तिली फेंक कर पेट्रोल पंप का फूंकने का भी प्रयास किया। इस घटना के सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में वायरल होने और पेट्रोल पंप संचालक से शिकायत मिलने पर हरकत में आई पांडेसरा पुलिस ने मामला दर्ज कर दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार घटना सूरत नवसारी रोड पर भेस्तान क्षेत्र में स्थित नायरा पेट्रोल पंप पर घटी। शनिवार सुबह पांच बजे पेट्रोल पंप के दो कर्मचारी अनिल और देवेन्द्र ड्यूटी पर थे। उस दौरान एक मोटरसाइकिल पर दो युवक पेट्रोल भरवाने के लिए आए। पेट्रोल भरने के बाद मोटरसाइकिल के पीछे बैठे युवक ने पेट्रोल कम होने का आरोप लगाया। टंकी चैक करने के लिए कहा। इस बात पर विवाद हुआ तो उस युवक ने कर्मचारी को अपशब्द कहने शुरू कर दिए। विवाद बढऩे पर युवक ने बाइक से उतर कर कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया। अन्य कर्मचारियों ने दखल कर उसे रोकने की कोशिश की तो उनसे भी धक्का मुक्की की। समझाने के बावजूद उसने माचिस की जलती हुई तिल्ली पंप पर फेंक कर दी। गनीमत यह रही की तिल्ली से पंप में आग नहीं लगी। अगर का आग लगती तो बड़ा हादसा हो सकता था। फिर दोनों मौके से फरार हो गए। इस घटना से घबराए पेट्रोल पंपकर्मियों ने बाद में पेट्रोल पंप के संचालक को खबर की। वहीं पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों के कुछ फुटेज भी सोशल मीडिया में वायरल हो गए। घटना की खबर मिलने पर पांडेसरा पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने पेट्रोल पंप संचालक की शिकायत पर मामला दर्ज किया। पुलिस ने इस मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। उनका कोविड टेस्ट करवाने की कवायद चल रही है।

Home / Surat / Surat/ गैराज में आग लगने से मची अफरा-तफरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो