scriptघर से बाहर निकलें तो बरतें सावधानी…अठवा और रांदेर क्षेत्र फिर बन रहे हैं हॉट स्पॉट | Take care when you get out of the house ... Athava and Rander areas ar | Patrika News
सूरत

घर से बाहर निकलें तो बरतें सावधानी…अठवा और रांदेर क्षेत्र फिर बन रहे हैं हॉट स्पॉट

– सूरत में कोरोना के नए मरीजों की संख्या 100 के करीब पहुंची, 60 स्वस्थ हुए, कोई मौत नहीं

सूरतFeb 28, 2021 / 10:01 pm

Sanjeev Kumar Singh

घर से बाहर निकलें तो बरतें सावधानी...अठवा और रांदेर क्षेत्र फिर बन रहे हैं हॉट स्पॉट

घर से बाहर निकलें तो बरतें सावधानी…अठवा और रांदेर क्षेत्र फिर बन रहे हैं हॉट स्पॉट

सूरत.

शहर और जिले में कोरोना संक्रमण फिर धीरे-धीरे बढ़ रहा है। एक बार फिर से अठवा और रांदेर जोन संक्रमण का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है। सूरत में शनिवार को नए 94 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले और कोई मौत नहीं हुई हैं। वहीं शहर में नए 84 और जिले में 10 मरीज मिले हैं। इसके अलावा कुल 60 कोरोना मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। अब सूरत शहर और जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 53,749 हो गई हैं।
शहर और ग्रामीण में कोरोना के नए मरीजों की संख्या लगातार सौ के करीब जाते देखने को मिल रही है। फरवरी के शुरुआत में कोरोना संक्रमण काफी घट गया था, लेकिन महानगर पालिका चुनाव के बाद फिर से संक्रमण तेजी से बढ़ता दिखाई दे रहा है। मनपा स्वास्थ्य विभाग ने सूरतियों को घर से बाहर निकलने पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए चेताया है। शहर में शनिवार को कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। मनपा स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शनिवार को सबसे अधिक अठवा जोन में 30, रांदेर जोन में 18, वराछा-बी जोन में 11, सेंट्रल, कतारगाम जोन में 6-6, वराछा-ए, जोन में 5-5, उधना जोन में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। अब तक शहर में कुल 40,603 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिसमें 39,389 को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई हैं। शनिवार को सूरत शहर में 52 और ग्रामीण क्षेत्र में 8 पॉजिटिव मरीजों को छुट्टी मिली हैं। जिले में अब तक 13,146 कोरोना मरीज मिले है जिसमें 12,737 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
15 बिजनसमैन और कपड़ा व्यापारी पॉजिटिव

टैक्सटाइल, डायमंड, कंस्ट्रक्शन समेत 15 बिजनसमैन, एक छात्र, कपड़ा व्यापारी, नानपुरा में ज्वैलर्, वकील, जीएसटी ऑफिस में सुप्रिटेंडेंट, मैनेजर, सीए, फोटोग्राफर, गैस एजेंसी, टैक्सटाइल वर्कर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
अठवा जोन में कोरोना मरीज 8000 के पार

मनपा स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अठवा जोन में सर्वाधिक 30 और रांदेर जोन में 18 मरीज मिले है। अब तक अठवा जोन में 8073, कतारगाम जोन में 6462, रांदेर जोन में 6377, वराछा-ए जोन में 4262, लिम्बायत जोन में 4023, सेंट्रल जोन में 3998, वराछा-बी जोन में 3881 और उधना जोन में सबसे कम 3527 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

Home / Surat / घर से बाहर निकलें तो बरतें सावधानी…अठवा और रांदेर क्षेत्र फिर बन रहे हैं हॉट स्पॉट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो