scriptलो कर लो बात…यहां ५ लाख वाहनचालक बगैर लाइसेंस दौड़ाते है वाहन | Take this thing ... here 5 lakh drivers run vehicles without a license | Patrika News

लो कर लो बात…यहां ५ लाख वाहनचालक बगैर लाइसेंस दौड़ाते है वाहन

locationसूरतPublished: Oct 09, 2019 08:16:17 pm

Submitted by:

Dinesh Bhardwaj

मोटर व्हीकल एक्ट में सुधार के बाद कड़ी सजा से बचने के लिए लाइसेंस बनवाने के लिए लगी लोगों की भीड़भरुच शहर में 53 प्रतिशत लोग लाइसेंस बिना चलाते हैं वाहन

लो कर लो बात...यहां ५ लाख वाहनचालक बगैर लाइसेंस दौड़ाते है वाहन

लो कर लो बात…यहां ५ लाख वाहनचालक बगैर लाइसेंस दौड़ाते है वाहन

भरुच. केन्द्र सरकार द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट में सुधार कर कड़ी सजा के प्रावधान कर दिए जाने के बाद नागरिकों में लाइसेंस बनवाने व रिन्यूअल कराने के लिए होड़ लगी हुई है। आरटीओ कार्यालय से मिली खबर के अनुसार सिर्फ 47 प्रतिशत लोगों के पास ही लाइसेंस है। 53 प्रतिशत लोग बिना लाइसेंस के ही वाहनों को चला रहे हैं। नए कानून के अनुसार बिना लाइसेंस वाहन चलाते पकड़े जाने पर दो पहिया वाहन चालक के लिए 2 हजार रुपए व वाहन का मालिक अलग होने पर 4 हजार रुपए के जुर्माने का प्रावधान है। फोरव्हील के लिए 3 हजार रुपए व मालिक के अलग होने पर 6 हजार रुपए जुर्माने का प्रावधान है।

लाइसेंस बनाने के लिए यह है जरूरी


– परिवहन की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाईन फार्म भरें
– लर्निंग लाईसेंस के लिए क्लास को करें सलेक्ट
– 16 साल की उम्र हो तो बिना गियर का आप्शन चुनें
– ओरिजिनल डाक्यूमेंट को अपलोड करंे
-ऑनलाईन पैमेन्ट कर अपोइंटमेंट लेना
– 200 केबी साइज में मिनीमाइज कर डॉक्यूमेंट स्केन करंे
– आरटीओ में कागजो के वैरीफिकेशन के लिए जाना
– फोटो खिंचवाने का काम आरटीओ में
– लर्निंग के लिए कम्प्यूटर टेस्ट
– टेस्ट में पास होने पर तत्काल मिल जाता है लर्निंग लाइसेंस
– फेल होने पर दूसरे दिन 50 रुपये भरकर फिर दे सकते हैं टेस्ट
– एक माह बाद पक्के लाइसेंस के लिए अपोइंटमेट लेकर दे सकते है टेस्ट

यह डॉक्यूमेंट है जरूरी


– फोटो, फोटो आईडी, हस्ताक्षर का नमूना, एलसी, हैवी वाहन के लिए पुलिस क्लीयरेंस, ट्रेनिंग स्कूल का प्रमाणपत्र


यह है फीस की दर-


लर्निंग फीस – 150 रुपए
टेस्ट फीस – 300 रु पए
स्मार्ट कार्ड फीस- 200 रुपए
एन्फोर्समेंट फीस – 200 रुपए
लर्निंग लाईसेंस टेस्ट फीस- 50 रुपए
कुल फीस :- 900 रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो