scriptतक्षशिला अग्निकांड : सिसक रहा सूरत शहर, उठी अर्थियां | takshashila agnikand surat | Patrika News
सूरत

तक्षशिला अग्निकांड : सिसक रहा सूरत शहर, उठी अर्थियां

– वराछा के अश्वनी कुमार शमशान घाट पर हुआ अंतिम संस्कार

सूरतMay 25, 2019 / 08:32 pm

Dinesh M Trivedi

patrika

तक्षशिला अग्निकांड : सिसक रहा सूरत शहर, उठी अर्थियां

सूरत. तक्षशिला अग्निकांड में शुक्रवार को हुई छात्र-छात्राओं की मौत से शनिवार को सरथाणा, कापोदरा व वराछा समेत पूरे शहर में माहौल गमगीन हो गया। युवाओं के परिचितों की आंखें नम थी, वहीं परिजन सिसक रहे थे। शनिवार सुबह स्मीमेर अस्पताल में हादसे की भेंट चढ़े १९ छात्र छात्राओं के शवों का पोस्टमार्टम हुआ। उसके बाद सीमाड़ा, योगीचौक, वराछा, मोटा वराछा, कापोद्रा समेत अलग-अलग इलाकों में स्थित उनके निवास स्थानों पर उनके शव ले जाए गए। उनके शव गली मोहल्लों में पहुंचते ही परिजनों व परिचितों की सिसकियां शुरू हो गई। इन बच्चों की माताओं का विलाप तो पत्थर से मजबूत लोगों को भी पिघला देने वाला था। वे अपने जिगर के टुकड़ों के लिए छाती पीट-पीट कर रो रही थीं। हर तरफ आंसू और गम का माहौल था। अश्वनी कुमार मोदी मोहल्ला निवासी अंश ठुम्मर के यहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी थी। लोग परिजनों को ढांढस बंधा रहे थे। दोपहर बाद एक-एक कर सभी इलाकों से अर्थियां उठी और तापी नदी के किनारे स्थित अश्वनी कुमार शमशान घाट पहुंची। जहां सभी मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया।

Home / Surat / तक्षशिला अग्निकांड : सिसक रहा सूरत शहर, उठी अर्थियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो