scriptसूरत में सौ रुपए के दस हजार जाली स्टॉम्प पेपर मिले | Ten thousand fake stamp papers worth hundred rupees found in Surat | Patrika News
सूरत

सूरत में सौ रुपए के दस हजार जाली स्टॉम्प पेपर मिले

surat news : – पूणागाम पुलिस ने मामला दर्ज कर दो जनों को किया गिरफ्तार – असली स्टॉम्प पेपर की बाजार में किल्लत के चलते बड़ा रैकेट होने आशंका

सूरतSep 07, 2019 / 09:37 pm

Dinesh M Trivedi

सूरत में सौ रुपए के दस हजार जाली स्टॉम्प पेपर मिले

सूरत में सौ रुपए के दस हजार जाली स्टॉम्प पेपर मिले

सूरत. पूणागाम पुलिस ने कैनाल रोड पर एक कार से सौ रुपए की दर के दस हजार जाली स्टाम्प पेपर जब्त कर दो जनों को गिरफ्तार किया है। दोनों ने स्टाम्प पेपर कहां से हासिल किए तथा कहां उनका उपयोग करते थे, इस बारे में उनसे पूछताछ की जा रही है। पूणागाम थाना प्रभारी एचवी गोटी ने बताया कि मुखबिर से शनिवार तडक़े सूचना मिली थी कि एक कार में कुछ लोग पोलाराइज शॉपिंग सेन्टर पर बड़ी संख्या में जाली स्टाम्प पेपर लेकर आने वाले हंै। पुलिस ने जाल बिछाया और सूचना के मुताबिक कार को रोककर तलाशी ली तो उसमें से सौ रुपए के १० हजार जाली स्टाम्प मिले। इस पर कार में सवार सांई एवेन्यू, कतारगाम आंबा तलावड़ी निवासी मनोज नारोला (42) एवं शुकनवैली पासोदरा निवासी हरेश गजेरा (26) को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ पूणागाम थाने में मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू की गई है। पुलिस निरीक्षक वी.जे.जाडेजा ने बताया कि आरोपी कपड़े की दलाली करते हैं। फिलहाल कोई काम नहीं होने के कारण बिक्री के लिए किसी विजय नामक व्यक्ति से जाली स्टाम्प पेपर लेकर आए थे। पुलिस उनसे विजय तथा उनके अन्य सूत्रों के बारे में पूछताछ में जुटी है।
बड़ा रैकेट होने की आशंका
सूरत शहर में पिछले दिनों से सौ रुपए और उससे कम मूल्य के स्टाम्प पेपर की किल्लत है। इससे नकली स्टाम्प पेपर के पीछे कोई बड़ा रैकेट होने की भी पुलिस को आशंका है, जिसके तार प्रशासनिक स्तर तक भी जुड़े हो सकते हैं। हो सकता है कि इन नकली स्टाम्प पेपर की बिक्री बढ़ाने के लिए असली स्टाम्प पेपर की किल्लत पैदा की गई हो। बहरहाल पुलिस सभी संभावनाओं को ध्यान में रख मामले की जांच में जुटी है।

Home / Surat / सूरत में सौ रुपए के दस हजार जाली स्टॉम्प पेपर मिले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो