scriptTEXTILE NEWS- सूरत को गारमेंट टैक्सटाइल का हब बनाने की मांग | TEXTILE NEWS- DEMND FOR GARMENT HUB | Patrika News
सूरत

TEXTILE NEWS- सूरत को गारमेंट टैक्सटाइल का हब बनाने की मांग

फोस्टा ने राज्य सरकार से लगाई गुहार

सूरतSep 16, 2019 / 11:18 pm

Pradeep Mishra

TEXTILE NEWS- सूरत को गारमेंट टैक्सटाइल का हब बनाने की मांग

TEXTILE NEWS- सूरत को गारमेंट टैक्सटाइल का हब बनाने की मांग

सूरत
फैडरेशन ऑफ सूरत टैक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन ने गुजरात सरकार की ओर से आगामी दिनों में घोषित की जाने वाली इन्डस्ट्री पॉलिसी में सूरत को गारमेट टैक्सटाइल हब बनाने की मांग की है।
गुजरात सरकार की ओर से गठित टास्कफोर्स कमेटी, विविध चैम्बर ऑफ कॉमर्स तथा फोस्टा के सदस्यों के बीच सोमवार को गांधीनगर में आयोजित मीटिंग में फोस्टा की ओर से चंपालाल बोथरा ने कई मांगे की। बोथरा ने बताया कि मैन्युफैक्चर, होलसेलर, रिटेल व्यापारी को एमएसएमई पंजीकरण लेने की छूट देनी चाहिए और सरकारी योजना का लाभ देना चाहिए। गुजरात में कपड़ा मंत्रालय बनाना चाहिए। टैक्सटाइल क्लस्टर अलग से बनाकर यार्न पर 12 प्रतिशत जीएसटी लेकर आगे 1 प्रतिशत का जीएसटी फॉर्मूला लगाया जाए। सूरत को गारमेंट टैक्सटाइल का हब बनाया जाए। घरेलू महिलाओं को वेल्यू एडिशन के साथ गारमेंट स्कील डेवलप करने और गारमेंट उद्योग को गृह उद्योग के साथ जोडऩे की पहल करनी चाहिए। रिसर्च लेबोरेटरी और लेबर के लिए स्कील यूनिवर्सिटी की रचना करनी चाहिए। इसके पहले चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने भी सूरत के उद्योग के लिए कई मांगे रखी हैं।

Home / Surat / TEXTILE NEWS- सूरत को गारमेंट टैक्सटाइल का हब बनाने की मांग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो