scripttextile news- टैम्पो एसोसिएशन की हड़ताल समाप्त | textile news- tampo owners strike over | Patrika News
सूरत

textile news- टैम्पो एसोसिएशन की हड़ताल समाप्त

मार्केट तक ग्रे लाने का दर बढ़ाने की मांग के साथ हड़ताल शुरू की गई थी

सूरतOct 10, 2019 / 09:46 pm

Pradeep Mishra

textile news- टैम्पो एसोसिएशन की हड़ताल समाप्त

textile news- टैम्पो एसोसिएशन की हड़ताल समाप्त

सूरत
शहर से जुड़े क्षेत्रों के लूम्स कारखानों से ग्रे लाने वाले टैम्पो संचालकों ने किराया दर बढ़ाने की मांग के साथ की हड़ताल बुधवार को समाप्त हो गई।
वीवर विजय मांगुकिया ने बताया कि टैम्पो एसोसिएशन की ओर से पांच दिन पहले लूम्स कारखानों से मार्केट तक ग्रे लाने का दर बढ़ाने की मांग के साथ हड़ताल शुरू की गई थी। पांच दिनों तक टैम्पो संचालकों ने ग्रे की डिलीवरी नहीं की। इसके बाद बुधवार को टैम्पो संचालकों की मीटिंग के बाद हड़ताल समाप्त कर दी गई। मीटिंग में जो कारखाना संचालक
टैम्पो संचालकों को पुराने दर पर भी किराया नहीं दे रहे थे, उन्हें किराया बढ़ाने की शर्त रखी गई थी।

एक्सपोर्ट पर सेमिनार
सूरत
संयुक्त महानिदेशक विदेश व्यापार का कार्यालय सूरत की ओर से मंगलवार की दोपहर 2.30 से 6.00 बजे के बीच वापी इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन, वीआइए हाउस, प्लोट नंबर 135, एन.एच-8, जीआइडीसी में किया गया है। यह सेमिनार भारत सरकार के निर्यात बंधु स्कीम के तहत किया गया है। सेमिनार का उद्देश्य नव-युवानों को निर्यात के लिए तैयार करना है। सेमिनार में एक्सपोर्ट की प्रक्रिया, फोरेन ट्रेड पॉलिसी 2015-2020 और सरकार से मिलने वाली राहत, ग्राहक कैसे ढूंढना और गवर्मेन्ट इ-मार्केट प्लस के बारे में जानकारी दी जाएगी।

Home / Surat / textile news- टैम्पो एसोसिएशन की हड़ताल समाप्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो