सूरत

TEXTILE NEWS-आरसेप के विरोध में सूरत और मुंबई के कपड़ा उद्यमी दिल्ली में लगाएंगे गुहार

चैम्बर ऑफ कॉमर्स में बुधवार को मिली बैठक

सूरतOct 16, 2019 / 09:38 pm

Pradeep Mishra

TEXTILE NEWS-आरसेप के विरोध में सूरत और मुंबई के कपड़ा उद्यमी दिल्ली में लगाएंगे गुहार

सूरत
आरसेप के विरोध में गुजरात और महाराष्ट्र के कपड़ा उद्यमियों की चैम्बर ऑफ कॉमर्स में बैठक हुई। इसमें यह फैसला किया गया कि चैम्बर ऑफ कॉमर्स के नेतृत्व में एक टीम बनाई जाएगी, जो कि इस मुद्दे पर कपड़ा उद्यमियों का पक्ष वाणिज्य मंत्रालय के समक्ष रखेगी।
मीटिंग में उद्यमी रजनीकांत बचकानीवाला ने कहा कि आरसेप में से टैक्सटाइल इन्डस्ट्री को दूर करने के लिए कोम्प्रहेन्सिव डाटा सरकार को देना होगा। सरकार के पास आरसेप के लिए अतिरिक्त समय मांगा जा सकता है। एसआरटीईपीसी के नारायण अग्रवाल ने कहा कि टैक्सटाइल संगठनो को मिलकर टैक्सटाइल इन्डस्ट्री को दूर रखने की मांग करनी चाहिए। प्रतिभा ग्रुप के चेयरमैन राकेश चौधरी ने कहा कि आरसेप के कारण परिस्थिति और खराब हो सकती है।
PM मोदी का कांग्रेस और NCP पर बड़ा हमला, ये दोनों पार्टियां राष्ट्रहित के खिलाफ

फिआस्वी के चेयरमैन भरतगांधी ने कहा कि सरकार वैश्विक स्तर पर सर्विस इन्डस्ट्री प्रोवाइड करने की बात कह रही है, लेकिन व्यापार बंद हो जाएगा तो सर्विस कौन लेगा। फोगवा के प्रमुख अशोक जीरावाला ने कहा कि पॉलिसी बनाने से पहले सरकार को कपड़ा उद्यमियों की बातें सुन लेनी चाहिए।
कपड़ा उद्यमी गिरधर गोपाल मूंदड़ा ने कहा कि एफटीए चल रहा है तो भारत में आरसेप की आवश्यकता नहीं है। साथ ही कच्चा माल इम्पोर्ट करने की आवश्यकता नहीं है।

FATF से नहीं मिली पाकिस्तान को राहत, फरवरी 2020 तक रहेगा ग्रे लिस्ट में
चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रमुख केतन देसाई ने कहा कि इस सिलसिले में 10-15 जनों की एक टीम बनाकर इस मुद्दे पर वाणिज्य मंत्रालय से इस बारे में चर्चा की जाएगी। इसके बाद अन्य उद्योगो की समस्या भी बताई जाएगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.