scriptबादल हटते ही उमस बढ़ी | The clouds grew sour | Patrika News
सूरत

बादल हटते ही उमस बढ़ी

तापमान बढक़र 32 डिग्री पहुंचा

सूरतJul 23, 2019 / 07:57 pm

Sunil Mishra

patrika

बादल हटते ही उमस बढ़ी

सिलवासा. सावन में मानसून कमजोर पड़ गया है। लोगों को मंगलवार सुबह उमस का सामना करना पड़ा। न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस मौसम के औसत से दो डिग्री कम है। मौसम विभाग ने सुबह आद्र्रता का स्तर 82 प्रतिशत दर्ज किया तथा नमी 74 प्रतिशत रही।
मौसम में नमी के साथ उमस लोगों को परेशान करने लगी है। सोमवार रात को बारिश हुई है। बादलों और धूप में आंख मिचौली का खेल चलता रहा, लेकिन बारिश नहीं हुई। हालांकि खानवेल विस्तार के कौंचा, दुधनी, खेरड़बारी, बिलदरी, अंबाबारी, शेल्टी, गोरातपाड, वेलुगाम, डोलारा में कहीं-कहीं हल्की बौछारें गिरी। फिलहाल नदी-नालों और खेतों में पानी की कमी नहीं है, लेकिन सावन की बारिश नहीं हो रही है। अब तक सिलवासा में 1324 तथा खानवेल में 1350 मिमी बारिश हो चुकी है। माह के पहले सप्ताह में मूसलाधार बारिश के चलते मधुबन डेम 72.75 मीटर ऊंचाई तक भरा है। मानसून कमजोर पड़ते ही डेम के सभी कपाट बंद कर दिए हैं। मानसून कमजोर पड़ते ही नदी-नाले व दमण गंगा में पानी का प्रवाह कम हो गया है।
दिन तापमान
19 जुलाई 24.4 31.7
20 जुलाई 23.7 28.6
21 जुलाई 23.7 31.5
22 जुलाई 24.6 31.9
23 जुलाई 25.0 32.4

Hindi News / Surat / बादल हटते ही उमस बढ़ी

ट्रेंडिंग वीडियो