scriptशहर में कोरोना रिकवरी दर 85.38 पर पहुंची | The corona recovery rate in the city reached 85.38. | Patrika News
सूरत

शहर में कोरोना रिकवरी दर 85.38 पर पहुंची

– 12 दिन में रिकवरी दर में 8.12 प्रतिशत की वृद्धि-शहर में कोरोना मरीज घटने से न्यू सिविल और स्मीमेर अस्पताल में 60 प्रतिशत से अधिक बेड रिक्त

सूरतMay 08, 2021 / 10:46 pm

Sanjeev Kumar Singh

शहर में कोरोना रिकवरी दर 85.38 पर पहुंची

शहर में कोरोना रिकवरी दर 85.38 पर पहुंची

सूरत.

शहर में कोरोना मरीजों की संख्या में धीरे-धीरे गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं कोरोना के नए पॉजिटिव मरीज मिलने के साथ-साथ अस्पताल या होम आइसोलेशन में मरीज बड़ी संख्या में स्वस्थ होकर घर लौट रहे हैं। अप्रेल में कोरोना संक्रमित मरीज सबसे अधिक होने के कारण रिकवरी दर घटकर 77.26 प्रतिशत हो गई थी। लेकिन अब मरीज कम मिल रहे है और स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अधिक है। पिछले 1२ दिन में सूरत में कोरोना मरीजों की रिकवरी दर 8.12 प्रतिशत बढकऱ 85.38 पर पहुंच गई है।
सूरत शहर और जिले में 20 मार्च के बाद कोरोना वायरस के दूसरी लहर की शुरूआत हुई थी। मनपा क्षेत्र में अप्रेल के शुरू में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 500 थी, जो 10 अप्रेल तक एक हजार, 15 अप्रेल तक 1550 और 24 अप्रेल को एक दिन में सर्वाधिक 2361 पर पहुंच गई थी। सूरत में अप्रेल माह में सर्वाधिक 40,211 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए और 529 गंभीर मरीजों की मृत्यु हुई है।
उन दिनों कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या इतनी बढ़ गई कि सरकारी और निजी अस्पतालों ने कोरोना मरीजों को भर्ती करना बंद कर दिया था। अब धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण की रफ्तार घट रही है। पिछले छह दिनों से प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों में गिरावट देखने को मिल रही है। 29 अप्रेल को 1836 संक्रमित मरीज मिले थे। इसके बाद प्रतिदिन 50 से 100 मरीज घटते दिखाई दे रहे हैं। पांच मई को 1168 मरीज मिले हैं।
चिकित्सकों ने बताया कि कोरोना मरीज बढऩे के कारण रिकवरी दर में भारी गिरावट देखने को मिली थी। पिछले दिनों सूरत में कोरोना मरीजों की रिकवरी दर 97 प्रतिशत पर पहुंच गई थी जो एक अप्रेल को घटकर 93.28 प्रतिशत हो गई थी। इसके बाद 24 अप्रेल को सबसे कम 77.26 प्रतिशत रिकवरी दर्ज हुई थी। मरीजों के घटने के साथ ही रिकवरी दर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
पिछले 12 दिनों में सूरत में रिकवरी दर 8.12 प्रतिशत बढकऱ 85.38 पर पहुंच गई है। इसके साथ ही न्यू सिविल और स्मीमेर अस्पताल के ओपीडी में आने वाले कोरोना संक्रमित तथा उनको भर्ती करने की दर में भी गिरावट देखने को मिल रहा है। न्यू सिविल के कोविड ओपीडी में 80 से 120 संदिग्ध मरीज पहुंच रहे है। इसके साथ ही 30 से 40 मरीजों को भर्ती कर रहे है। वहीं स्मीमेर अस्पताल के कोरोना ओपीडी में 50 से 80 मरीज पहुंच रहे है और 25 से 30 मरीज भर्ती हो रहे है। गौरतलब है कि, कोरोना संक्रमित मरीज घटने के कारण न्यू सिविल और स्मीमेर अस्पताल में ऑक्सीजन और बाइपेप-वेंटिलेटर वाले बेड खाली हो रहे है। हाल में न्यू सिविल में 60 प्रतिशत और स्मीमेर में 63 प्रतिशत बेड खाली है। इसके साथ ही कम्यूनिटी सेंटर के आइसोलेशन सेंटर में भी मरीजों की संख्या घटी है।
शहर में कोरोना मरीजों के रिकवरी दर

दिनांक रिकवरी (प्रतिशत)

06 मई 85.38

05 मई 84.29

24 अप्रेल 77.26

10 अप्रेल 92.67

01 अप्रेल 93.28

सूरत जिले में अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीज
दिनांक कोरोना मरीज

6 मई 6594

5 मई 6889

4 मई 7032

3 मई 7105

2 मई 7114

1 मई 7398

30 अप्रेल 7644

29 अप्रेल 8086
28 अप्रेल 8081

27 अप्रेल 8238

26 अप्रेल 8432

25 अप्रेल 8434

24 अप्रेल 8457

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो