scriptDeath Due To Dengue; सजने को था मंडप, भगवान को प्यारी हो गई बेटियां | The pavilion was to be decorated, daughters became dear to God | Patrika News
सूरत

Death Due To Dengue; सजने को था मंडप, भगवान को प्यारी हो गई बेटियां

डेंगू होने से हुई दो बहनों की मौत, एक की जनवरी में शादी होनी थी
Two sisters died of dengue, one was to be married in January

सूरतDec 01, 2019 / 07:57 pm

Sunil Mishra

Death Due To Dengue; सजने को था मंडप, भगवान को प्यारी हो गई बेटियां

Death Due To Dengue; सजने को था मंडप, भगवान को प्यारी हो गई बेटियां

सिलवासा. क्या होती क्या होज्या पल में दुनिया मेें कोई नहीं जानता। कई बार अनहोनी इतना जख्म दे जाती है, जो जिंदगी भर सालते हैं। आंबोली कारभारीपाड़ा निवासी गुलाब लाहनू दोड़ी के परिवार के साथ ऐसा ही हुआ। गुलाब के परिवार में पत्नी के अलावा चार बेटियां हैं। सबसे बड़ी बेटी मनीषा (22) की सगाई हाल में पास के ही दूसरे गांव में माहया कड़ू के बेटे गजू कड़ू से हुई तो घर में खूब खुशियां मनाई गई। सगाई की रस्म पूरी होने के बाद अगले माह जनवरी में विवाह की तारीख पक्की कर दी गई। इस बीच डेंगू के चलते दोनों बहनों की मौत हो गई
थोड़ी सी लापरवाही बना सकती है आपको ब्रेन ट्यूमर का शिकार, अपनाएं ये उपचार

https://twitter.com/NatureNews/status/1200127271878705152?ref_src=twsrc%5Etfw
दोनों बहनों का एक साथ अंतिम संस्कार हुआ
शादी की तैयारियों के मद्देनजर परिजनों ने डेकोरशन, हलवाई, मंडप आदि के ऑर्डर बुक कर दिए। बाजार से विवाह के सामान की खरीद चल रही थी, इसी बीच 26 नवम्बर को मनीषा (22) एवं उससे छोटी बेटी ममता (17) को अचानक तेज बुखार ने जकड़ लिया। बुखार के साथ सिरदर्द व चक्कर आने से दोनों बहनों को खानवेल उपजिला अस्पताल में भर्ती करया। अस्पताल में डॉक्टरों ने रक्त परीक्षण किया तो खून में प्लेटलेट्स कम मिले। बाद में डेंगू की आशंका को देखते हुए अलग जांच की, जिसमें डॉक्टरों के अनुसार रिपोर्ट निगेटिव मिली। खून में प्लेटलेट्स लगातार घटने से दोनों बहनों की हालत गंभीर होती जा रही थी। मामला बढऩे पर डॉक्टरों ने दोनों बहनों को सिलवासा स्थित श्री विनोबाभावे सिविल अस्पताल रैफर किया। इस दौरान बड़ी बेटी ने खानवेल से सिलवासा जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया तथा छोटी बेटी भी वीबीसीएच के आइसीयू में एक दिन भर्ती रहने के बाद जिंदगी से हार गई। ग्रामीणों की उपस्थिति में दोनों बहनों का एक साथ अंतिम संस्कार हुआ। इस घटना से गांव के लोग स्तब्ध हैं। ग्रामवासियों का आरोप है कि डॉक्टरों की अज्ञानता और अनुभव की कमी से दोनों की मृत्यु हई है। गंभीर अवस्था में मरीज को प्लेटलेट्स चढ़ाए जा सकते थे। भाजपा नेता रमेशभाई कड़़ू ने बताया कि गुलाब मजदूरी करके अपने घर का जीवनयापन करता है। दोनों बेटियों की मौत से उसे गहरा सदमा लगा है।
https://twitter.com/RintuCh13152962/status/1199394924317286402?ref_src=twsrc%5Etfw

Home / Surat / Death Due To Dengue; सजने को था मंडप, भगवान को प्यारी हो गई बेटियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो