scriptदेश का ऐसा प्रदेश जिसकी पहचान होगी थ्रीडी | The state of the country whose identity will be 3D | Patrika News
सूरत

देश का ऐसा प्रदेश जिसकी पहचान होगी थ्रीडी

नए संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली तथा दमण-दीव की पहचान थ्रीडी से होगी। दस्तावेजों में शॉर्ट में नए संघ प्रदेश का थ्रीडी से लिखा जाने लगा है। फिलहाल, विलय के बाद एक समान नियम और कानून लागू करने की तैयारी

सूरतFeb 13, 2020 / 08:51 pm

Dinesh Bhardwaj

देश का ऐसा प्रदेश जिसकी पहचान होगी थ्रीडी

देश का ऐसा प्रदेश जिसकी पहचान होगी थ्रीडी

सिलवासा. नए संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली तथा दमण-दीव की पहचान थ्रीडी से होगी। दस्तावेजों में शॉर्ट में नए संघ प्रदेश का थ्रीडी से लिखा जाने लगा है। फिलहाल, विलय के बाद एक समान नियम और कानून लागू करने की तैयारी चल रही है।
अगले वित्तवर्ष 2020-21 के अप्रैल तक दानह व दमण-दीव के सरकारी, अर्धसरकारी व प्राइवेट सभी जगह नेम प्लेट, पता, दस्तावेज, प्रमाण पत्र, कोड नंबर आदि परिवर्तित कर लिए जाएंगे। एक अप्रैल से संघ वित्तीय वर्ष की शुरूआत होगी। सरकारी महकमों में संघ शासित दादरा नगर हवेली की जगह दादरा एवं नगर हवेली एवं दमण-दीव किया जा रहा है। प्रत्येक विभाग के रजिस्टर, दस्तावेज, कार्ड, बोर्ड, रिकॉर्ड आदि सभी पर थ्रीडी से प्रिटिंग का कार्य शुरू हो गया है। शिक्षा, स्वास्थ्य, पशुपालन, मामलतदार, पीडबल्यूडी, कृषि, रोजगार, वेट, उद्योग केन्द्र, विद्युत, जिला पंचायत, नगर परिषद, ग्राम पंचायत कार्यालय, समाज कल्याण, परिवहन, खाद्य आपूर्ति सहित तमाम विभागों की नेम प्लेट, पता बदल गए हैं।

Home / Surat / देश का ऐसा प्रदेश जिसकी पहचान होगी थ्रीडी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो