scriptफोन हैक कर ठगों ने लगाया चूना | The thugs hacked the phone | Patrika News
सूरत

फोन हैक कर ठगों ने लगाया चूना

एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारी से ठगे 4.22 लाख रुपए

सूरतApr 30, 2020 / 04:46 pm

विनीत शर्मा

फोन हैक कर ठगों ने लगाया चूना

फोन हैक कर ठगों ने लगाया चूना

भरुच. भरुच तहसील के झनोर गांव में स्थित एनटीपीसी के एडिशनल जनरल मैनेजेर का फोन हैक कर ठगों ने 4.22 लाख रुपए की ठगी की। घटना की प्राथमिकी पुलिस में दर्ज कराई गई।

लॉकडाउन के दौरान जहां रास्ते पर हो रहे अपराधों में कमी आई है, साइबर क्राइम के मामले बढ़ गए हैं। लोग फोन पर लिंक भेजकर तो ठगी को अंजाम दे ही रहे हैं, लोगों के मोबाइल फोन भी हैक कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला भरुच जिले में सामने आया जब हैकरों ने एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारी का फोन हैक कर लिया।
जरुरतमंदों तक पहुंचा रहे राशन

लॉकडाउन में रोज कमा कर खाने वालों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाएं और संगठन लोगों तक राशन और जरूरत की दूसरी चीजें पहुंचा रहे हैं। सुनील सिंह राठौड़ ने बताया कि उनकी टीम भरुच के अयोध्यानगर, नंदेलाव इलाके में जरूरतमंदों की मदद कर रही है। सबसे ज्यादा दिक्कत दूसरे प्रदेशों से यहां आए लोगों को हो रही है। इसलिए इन लोगों तक राहत पहुंचाने पर विशेष ध्यान है। इसके अलावा अंकलेश्वर जीआईडीसी निवासी शिवराम अग्रवाल ने मुख्यमंत्री राहत फंड में 34 हजार रुपए का चेक दिया।

Home / Surat / फोन हैक कर ठगों ने लगाया चूना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो