scriptतीन लाख लोग रोज बढ़ाएंगे रोगप्रतिरोधक क्षमता | Three lakh people will increase immunity every day | Patrika News
सूरत

तीन लाख लोग रोज बढ़ाएंगे रोगप्रतिरोधक क्षमता

स्वयंसेवी संगठनों के साथ शहर में आयुष विभाग की बढ़ी सक्रियता

सूरतJul 03, 2020 / 08:58 pm

Dinesh Bhardwaj

तीन लाख लोग रोज बढ़ाएंगे रोगप्रतिरोधक क्षमता

तीन लाख लोग रोज बढ़ाएंगे रोगप्रतिरोधक क्षमता

सूरत. शहर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते दायरे को ध्यान में रख सूरत महानगरपालिका व आयुष विभाग ने भी सक्रियता बढ़ा दी है। स्वयंसेवी संगठनों के माध्यम से शहर में अब रोजाना तीन लाख लोगों को रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष काढ़ा पिलाया जाएगा। इसकी तैयारियां उधना, सिटीलाइट व वेसू में की गई है।
आयुष विभाग के प्रमुख डॉ. मिलिंद दसोड़ी ने बताया कि शहर में पहले वराछा क्षेत्र में पांच दिन तक लगातार उमियाधाम मंदिर प्रांगण से हजारों लोगों को आयुष काढ़ा पिलाया गया था। इसके बाद गुरुवार से उधना क्षेत्र में एसएमसी कम्युनिटी हॉल में इसकी शुरुआत की गई और पहले ही दिन सवा लाख लोगों ने रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से आयुष काढ़ा पीया। अब इस सेवाकार्य को विस्तार देते हुए शुक्रवार से सिटीलाइट के माहेश्वरी भवन में भी शुरू किया गया और शनिवार को वेसू में श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम में भी यह सेवा गतिविधि शुरू होगी। शहर के विभिन्न क्षेत्रों की सोसायटी-अपार्टमेंट में लोगों को आयुष काढ़ा पिलाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जारी है और शनिवार को तीन लाख लोग काढ़ा पीयेंगे। इस कार्य में सेवा फाउंडेशन, हेडगेवार स्मृति समिति, विश्व हिन्दू परिषद समेत अन्य संगठन शामिल है। इससे पूर्व शुक्रवार सुबह सिटीलाइट के माहेश्वरी भवन में महापौर डॉ. जगदीश पटेल, स्थाई समिति अध्यक्ष अनिल गोपलानी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह केतन लापसीवाला, पार्षद रुपल शाह, भाजपा महानगर इकाई के महामंत्री किशोर बिंदल, अशोक गोयल, राजीव ओमर, नीलकंठ बारोट, संजय बंसल समेत अन्य मौजूद थे।

Home / Surat / तीन लाख लोग रोज बढ़ाएंगे रोगप्रतिरोधक क्षमता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो