scriptशारजाह से फ्लाइट में शराब लेकर आया व्यापारी धरा गया | trader who took alcohol in the flight from Sharjah | Patrika News
सूरत

शारजाह से फ्लाइट में शराब लेकर आया व्यापारी धरा गया

– एयरपोर्ट पर नशे में मचाया था हंगामा

सूरतApr 24, 2019 / 10:07 pm

Dinesh M Trivedi

file

शारजाह से फ्लाइट में शराब लेकर आया व्यापारी धरा गया

सूरत. संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह से फ्लाइट में अंग्रेजी शराब की दो बोतलें लेकर आए पार्ले प्वाइंट के एक व्यापारी को पुलिस ने एयरपोर्ट पर धर दबोचा और डूमस पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस के मुताबिक पार्ले प्वाइंट सोमनाथ सोसायटी निवासी परमेश गोयल (38) मंगलवार मध्यरात्रि शारजाह की फ्लाइट से सूरत एयरपोर्ट पर पहुंचा। शराब के नशे में होने के कारण किसी के साथ उसका विवाद हुआ। इमीग्रेशन जांच के दौरान उसने एयरपोर्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों से बदसलूकी की और हंगामा मचाया। पुलिसकर्मियों को उसके नशे में होने का संदेह होने पर उसकी जांच की। शराब पी हुई होने की पुष्टी होने पर उन्होंने उसके सामान की तलाशी ली। लाल रंग की एक थैली में ब्रांडेड शराब की एक लीटर की बोतल व एक अन्य बैग में भी एक लीटर शराब की बोतल मिली। जिनकी कीमत चार हजार रुपए बताई गई। पुलिस ने उसे न्यू सिविल अस्पताल में उसकी जांच करवाई और फिर उसे डूमस पुलिस के हवाले कर दिया। डूमस पुलिस ने उसके खिलाफ अवैध रूप से शराब का सेवन करने व शराब रखने के आरोप में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो