सूरत

गोरखपुर के लिए स्पेशल ट्रेन की बढ़ी सुविधा

ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा, बस्ती और खलीलाबाद स्टेशनों पर रुकेगी।

सूरतJun 18, 2021 / 08:13 pm

deepak deewan

Train For Gorakhpur Train For Kanpur Train For Lakhnau

सूरत. पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को पूरा करने के लिए बांद्रा टर्मिनस एवं गोरखपुर के बीच समर स्पेशल ट्रेन के 2 फेरों को चलाने का निर्णय किया है। रेलवे ने बताया कि ट्रेन संख्या 05404 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर विशेष ट्रेन 19 जून को बांद्रा टर्मिनस से शाम 7.25 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 6.45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 05403 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस विशेष ट्रेन 18 जून को गोरखपुर से सुबह 5.00 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 2.25 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा, बस्ती और खलीलाबाद स्टेशनों पर रुकेगी।
इस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे। ट्रेन न. 05404 के अतिरिक्त फेरे की बुकिंग 17 जून से यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। पश्चिम रेलवे ने यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने की अपील की है।

Home / Surat / गोरखपुर के लिए स्पेशल ट्रेन की बढ़ी सुविधा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.