scriptSurat : तीन और पार्सल स्पेशल ट्रेनों के 74 फेरों में आवश्यक सामग्रियों का होगा परिवहन | Transport of essential materials will be done in 74 rounds of three mo | Patrika News
सूरत

Surat : तीन और पार्सल स्पेशल ट्रेनों के 74 फेरों में आवश्यक सामग्रियों का होगा परिवहन

देशभर में चिकित्सा उपकरणों, दवाइयों, खाद्यान्नों आदि जैसी अधिकांश आवश्यक वस्तुओं का परिवहन

सूरतJul 26, 2020 / 10:28 pm

Sanjeev Kumar Singh

Surat : तीन और पार्सल स्पेशल ट्रेनों के 74 फेरों में आवश्यक सामग्रियों का होगा परिवहन

Surat : तीन और पार्सल स्पेशल ट्रेनों के 74 फेरों में आवश्यक सामग्रियों का होगा परिवहन

सूरत.

कोरोना वायरस महामारी के दौरान पश्चिम रेलवे द्वारा पार्सल स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का सिलसिला लगातार जारी है। इससे देशभर में चिकित्सा उपकरणों, दवाइयों, खाद्यान्नों आदि जैसी अधिकांश आवश्यक वस्तुओं का परिवहन किया जा रहा है। अब पश्चिम रेलवे ने तीन और पार्सल स्पेशल बांद्रा टर्मिनस-जम्मू तवी, पोरबंदर-शालीमार और ओखा-गुवाहाटी के बीच 74 फेरे चलाने का निर्णय किया है।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि 22 जुलाई तक पश्चिम रेलवे ने 417 पार्सल विशेष ट्रेनों के माध्यम से 82 हजार टन से अधिक आवश्यक सामग्री जिसमें कृषि उत्पाद, दवाइयां, मछली, दूध आदि का परिवहन किया है। इससे पश्चिम रेलवे को 26.10 करोड़ रुपए की आय हुई है। अब पश्चिम रेलवे ने तीन और स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया है।
00901 बांद्रा टर्मिनस-जम्मूतवी पार्सल ट्रेन बांद्रा से 1, 3, 5, 7, 9, 11, 13, 15, 17, 19, 21, 23, 25, 27, 29 और 31 अगस्त को रात 8 बजे रवाना होगी। वापसी में 00902 जम्मू तवी से 3, 5, 7, 9, 11, 13, 15, 17, 19, 21, 23, 25, 27, 29, 31 अगस्त और 2 सितम्बर को शाम 6.30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन वापी, सूरत, अंकलेश्वर, भरूच, वड़ोदरा, आणंद, अहमदाबाद, महेसाणा, फालना, ब्यावर, अजमेर, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी, दिल्ली, अम्बाला, लुधियाना और जालंधर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।
दूसरी 00913 पोरबंदर-शालीमार पार्सल ट्रेन 3, 5, 7, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28 और 31 अगस्त को पोरबंदर से सुबह 8 बजे रवाना होगी। वापसी में 00914 शालीमार-पोरबंदर पार्सल स्पेशल 5, 7, 9, 12, 14, 16, 21, 23, 26, 28, 30 अगस्त और 2 सितम्बर को रात 10.00 बजे शालीमार से रवाना होगी। यह ट्रेन जामनगर, राजकोट, सुरेंद्रनगर, अहमदाबाद, आणंद, वड़ोदरा, भरूच, अंकलेश्वर, सूरत, नंदुरबार, भुसावल, अकोला, बडनेरा, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुड़ा जंक्शन, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटा नगर, खडग़पुर जंक्शन, पंसकुरा और मेकेड़ा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।
तीसरी 00949 ओखा-गुवाहाटी पार्सल ट्रेन 5, 9, 12, 16, 19, 23, 26 और 30 अगस्त को सुबह 7.15 बजे ओखा से रवाना होगी। वापसी में 00950 गुवाहाटी-ओखा पार्सल ट्रेन 8, 12, 15, 19, 22, 26, 29 अगस्त और 2 सितम्बर को गुवाहाटी से शाम 4 बजे रवाना होगी।

Home / Surat / Surat : तीन और पार्सल स्पेशल ट्रेनों के 74 फेरों में आवश्यक सामग्रियों का होगा परिवहन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो