scriptस्वामीनारायण स्कूल में शहीदों को दी श्रद्धांजलि | Tribute to martyrs at Swaminarayan school | Patrika News
सूरत

स्वामीनारायण स्कूल में शहीदों को दी श्रद्धांजलि

स्वामीनारायण स्कूल का वार्षिकोत्सव

सूरतFeb 17, 2019 / 09:37 pm

Sunil Mishra

patrika

स्वामीनारायण स्कूल में शहीदों को दी श्रद्धांजलि


खेरगाम. स्वामीनारायण स्कूल का वार्षिकोत्सव शनिवार को आयोजित किया गया। इस दौरान पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। लोगों ने दो मिनट का मौन रखा और शहीदों के सम्मान में कैंडल जलाई। इस दौरान कथाकार प्रफुल्ल शुक्ल, गणदेवी विधायक नरेश पटेल, मजदूर नेता आरसी पटेल, स्कूल प्रिंसिपल मनोज राउत तथा स्कूल प्रमुख अरविन्द पटेल एवं मैनेजिंग ट्रस्टी जितेन्द्र पटेल समेत विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों ने नम आंखों से जांबाजों को पुष्पांजलि दी। लोगों में इस दौरान पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश दिखा। विधायक नरेश पटेल ने कहा कि पाकिस्तान की शह पर हुए हमले को माफ नहीं किया जाएगा। पूरा देश सुरक्षाबलों के साथ खड़ा है। कथाकार प्रफुल्ल शुक्ल ने वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि पाकिस्तान कायर की तरह वर्षों से भारत को तोडऩे की कोशिश में लगा है, लेकिन वह कभी सफल नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इस स्कूल में आने पर पूरे भारत का दर्शन होता है। स्कूल के नाम में भले ही स्वामीनारायण है, लेकिन हर धर्म और विविध प्रांतों के विद्यार्थाी इसमें पढ़ते हैं। कामदार नेता आरसी पटेल ने कहा कि पाकिस्तान को उसकी औकात बताने का समय आ गया है। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पाकिस्तान मुर्दाबाद, हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारों से पूरा स्कूल परिसर गूंज उठा। बाद में विद्यार्थियों ने वार्षिकोत्सव में रंगारंग प्रस्तुतियां पेश की। कार्यक्रम में हिन्दी फिल्मों के संगीतकार राज वर्मा, लेखक डॉ. शशि पांडेय समेत कई गणमान्य भी उपस्थित थे।

Home / Surat / स्वामीनारायण स्कूल में शहीदों को दी श्रद्धांजलि

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो