scriptजीएसटी की मंदी के कारण टैक्स कलेक्शन में मुसीबत | Trouble in tax collection due to slowdown of GST | Patrika News
सूरत

जीएसटी की मंदी के कारण टैक्स कलेक्शन में मुसीबत

आयकर अधिकारियों को हो रहा है कि इस साल के अंत तक वह टैक्स कलेक्शन कर सकेंगे या नही

सूरतNov 21, 2018 / 08:53 pm

Pradeep Mishra

file

जीएसटी की मंदी के कारण टैक्स कलेक्शन में मुसीबत


सूरत
जीएसटी का नियम टैक्स विभाग के लिए मुसीबत बन रहा है। जीएसटी की मंदी के कारण कई व्यापारी व्यापार करने में मुसीबत का सामना कर रहा है। इसलिए एडवांस टैक्स भरने में भी मुसबीत आ रही है। अब आयकर विभाग ने एडवांस टैक्स कम करने वालों को नोटिस देकर जवाब देने के लिए बुलाया है। करदाताओं के जवाब सुनकर आयकर अधिकारी भी दंग हो गए हैं। पिछले साल सात करोड़ रुपए एडवांस टैक्स जमा करने वाले एक व्यापारी ने सिर्फ सात लाख भरे हैं।
पिछले वित्तीय वर्ष की अपेक्षा कई व्यापारियों ने एडवांस टैक्स कम भरा है। आयकर विभाग ने ऐसे कई व्यापारियों को बुलाया है। ऐसे एक व्यापारी का जवाब सुनकर अधिकारी भी दंग रह गए। आयकर अधिकारी ने एक व्यापारी को नोटिस भेजकर जवाब देने के लिए बुलाया। व्यापारी ने पहले तो हाजिर नहीं हो रहा था। बाद में दूसरी नोटिस देने पर व्यापारी उपस्थित हुआ। आयकर अधिकारी ने उसे एडवांस टैक्स के सितंबर के दूसरे हप्ते में सिर्फ सात लाख रुपए भरने का कारण पूछा। इस पर व्यापारी ने अपना दुख व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले साल व्यापार ठीक था और उसे ऑर्डर भी मिले थे। इसलिए वह सात करोड़ रुपए का एडवांस टैक्स जमा कर सका था, लेकिन इस साल उसका व्यापार बहुत कम हो गया है। उसके पास नए ऑर्डर नहीं आने के कारण लगातार व्यापार में कमी आ रही है। इसलिए उसने एडवांस टैक्स भी कम भरा है। व्यापारी की बात सुनकर आयकर अधिकारी भी दंग रह गए। हालाकि आयकर अधिकारी ने इस मामले में सत्य जानने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। आयकर विभाग जिन लोगों ने सितंबर में कम एडवांस टैक्स जमा करने वाले लगभग 100 से अधिक करदाताओं को नोटिस देकर जवाब के लिए बुलाया है। उल्लेखनीय है कि पिछले एक साल से कपड़ा उद्योग में मंदी का माहौल है। कुछ व्यापारियों का व्यापार बढ़ रहा है लेकिन ज्यादातर व्यापारी अभी भी परेशानी से जूझ रहे होने की बात कर रहे हैं।आयकर अधिकारियों को हो रहा है कि इस साल के अंत तक वह टैक्स कलेक्शन कर सकेंगे या नही।

Home / Surat / जीएसटी की मंदी के कारण टैक्स कलेक्शन में मुसीबत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो