scriptसूरत स्टेशन पर दो एस्केलेटर, दो लिफ्ट की सुविधा जल्द | Two escalators at Surat station, two lift facility soon | Patrika News
सूरत

सूरत स्टेशन पर दो एस्केलेटर, दो लिफ्ट की सुविधा जल्द

सूरत रेलवे स्टेशन पर दो एस्केलेटर और दो लिफ्ट बनकर तैयार हैं। जल्द ही इन दोनों सुविधाओं का लाभ यात्रियों को मिलने लगेगा। सोमवार को…

सूरतFeb 24, 2018 / 11:23 pm

मुकेश शर्मा

Two escalators at Surat station, two lift facility soon

Two escalators at Surat station, two lift facility soon

सूरत।सूरत रेलवे स्टेशन पर दो एस्केलेटर और दो लिफ्ट बनकर तैयार हैं। जल्द ही इन दोनों सुविधाओं का लाभ यात्रियों को मिलने लगेगा। सोमवार को गांधीनगर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने सूरत स्टेशन पर एस्केलेटर की सुरक्षा संबंधी जांच की। एस्केलेटर चालू करने के लिए कागजी कार्रवाई पूरी कर ली गई है।
सूरत स्टेशन पर सुविधाएं बढ़ाने के लिए रेल मंत्रालय, रेलवे बोर्ड से पिछले दिनों राशि का आवंटन हुआ था। करीब सवा करोड़ रुपए की लागत से दो एस्कलेटर लगाने का कार्य पिछले दिनों शुरू हुआ था। एक करोड़ रुपए की लागत से प्लेटफॉर्म संख्या एक, दो और तीन पर दो लिफ्ट लगाने का टेडर दिया गया था। यह दोनों सुविधाएं यात्रियों को जल्द मिलने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। सोमवार को गांधीनगर से आए इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के तीन कर्मचारियों ने प्लेटफॉर्म संख्या एक पर पुराने पार्सल कार्यालय के नजदीक लगे दो एस्केलेटर का सुरक्षा संबंधी निरीक्षण किया। एस्केलेटर चालू करने के लिए लाइसेंस फी आदि के कार्य को अंतिम रुप दिया गया। मंगलवार को यह टीम सूरत स्टेशन पर एस्केलेटर की बारीकियों को परखेगा।

इनके द्वारा लाइसेंस मिलने के बाद एस्केलेटर शुरू किया जा सकेगा। प्लेटफॉर्म संख्या एक पर उधना की तरफ फुट ओवरब्रिज पर बड़ी लिफ्ट लगाई गई है। दूसरी लिफ्ट प्लेटफॉर्म संख्या दो-तीन पर लगाई गई है।
इन दोनों लिफ्ट की क्षमता बीस यात्रियों की बताई गई है। गांधीनगर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग ने पिछले दिनों इस लिफ्ट का भी निरीक्षण किया था। विभाग ने लिफ्ट के लिए सर्टिफिकेट इश्यू कर दिया है। सूरत स्टेशन पर अब पांच लिफ्ट और चार एस्केलेटर हो जाएंगी।
समारोह तय नहीं

& एस्केलेटर और लिफ्ट का कार्य लगभग पूरा हो गया है। सुरक्षा संबंधी सर्टिफिकेट मिलते ही मुम्बई मंडल कार्यालय को सूचना दी जाएगी। एस्केलेटर और लिफ्ट शुरू करने के लिए उद्घाटन समारोह अभी तय नहीं है। सी.आर. गरूड़ा, स्टेशन डायरेक्टर, सूरत

Home / Surat / सूरत स्टेशन पर दो एस्केलेटर, दो लिफ्ट की सुविधा जल्द

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो