आम आदमी पार्टी के चुनाव इंचार्ज डॉ. राजीव पांडेय ने बताया कि किसी कारण 44 उम्मीदवार नहीं दे पाए हैं लेकिन जहां हमारे उम्मीदवार हैं घर घर तक पहुंच रहे हैं और लोगों को बेहतर बुनियादी सुविधाओं के लिए वोट मांग रहे हैं। उनका कहना है कि पहली बार भाजपा को नपा चुनाव में चुनौती मिल रही है, नहीं तो कांग्रेस के उम्मीदवार भी भाजपा कार्यालय में ही बैठकर तय होते थे। जिससे भाजपा को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती थी। आप उम्मीदवार और कार्यकर्ता अपने अनूठे तरह के चुनाव प्रचार के कारण भी चर्चा में बने हैं। बुधवार रात विधायकों ने वार्ड नंबर सात में सभा की। उल्लेखनीय है कि इस वार्ड के उम्मीदवार अरविन्द यादव पर एक दिन पहले हमला भी हुआ था।