scriptसूरत पुलिस की सतर्कता ने समय रहते कर लिया यह काम | Vigilance of Surat Police made this work in time | Patrika News
सूरत

सूरत पुलिस की सतर्कता ने समय रहते कर लिया यह काम

दीपावली से पहले ले जाई जा रही थी खेप, प्लास्टिक दाना की आड़ में ट्रक में छिपाया था, दो जनों को पकड़ा, जश्न में पड़ा खलल

सूरतOct 07, 2019 / 07:56 pm

विनीत शर्मा

सूरत पुलिस की सतर्कता ने समय रहते कर लिया यह काम

सूरत पुलिस की सतर्कता ने समय रहते कर लिया यह काम

वलसाड. सूरत एसओजी की सकर्तता ने दीपावली से पहले शराब की खेप जब्त की है। इसे प्लास्टिक दाना की आड़ में ट्रक में भरकर ले जाया जा रहा था। सूरत एसओजी ने इस मामले में दो जनों को गिरफ्तार किया है। दीपावली से पहले हुई इस कार्रवाई से कई लोगों के जश्न में खलल पड़ गया है।
रविवार को गुंदलाव में पेट्रोलिंग के दौरान सूरत एसओजी ने दमण से आ रही ट्रक को शंका के आधार पर रोका था। इसकी जांच करने पर ड्रम में प्लास्टिक का दाना भरा था। उसके पीछे देखने पर शराब के बॉक्स बरामद हुआ। पुलिस ने 34 बॉक्स में शराब की 2548 बोतल बरामद की।
इसके अलावा पुलिस ने दस लाख का ट्रक और 18 लाख का प्लास्टिक दाना समेत 32 लाख 55 हजार का माल सामान जब्त कर चालक मकसूद खान और डीकी रमूला को गिरफ्तार किया है। आगे की जांच के लिए मामला ग्रामीण थाने के सुपुर्द किया गया है। पुलिस के अनुसार सिलवासा से प्लास्टिक दाना भरने के बाद किसी शख्स के कहने पर दमण से शराब भरकर बड़ौदा ले जा रहे थे।

Home / Surat / सूरत पुलिस की सतर्कता ने समय रहते कर लिया यह काम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो