scriptWATER LOGGING; बिन बरसात ही मोगरावाड़ी ब्रिज में भरा पानी | water logging without rain in valsad | Patrika News
सूरत

WATER LOGGING; बिन बरसात ही मोगरावाड़ी ब्रिज में भरा पानी

आवागमन करने वाले सैकड़ों लोगों को परेशानी उठानी पड़ी, कई वाहन भी इसके कारण बंद पड़ गए

सूरतSep 23, 2019 / 09:42 pm

विनीत शर्मा

WATER LOGGING; बिन बरसात ही मोगरावाड़ी ब्रिज में भरा पानी

patrika

वलसाड. मोगरावाड़ी अंडरब्रिज में सोमवार को बिना बरसात ही पानी भरने से सैकड़ों लोगों को परेशानी उठानी पड़ी।

जानकारी के अनुसार अंडरब्रिज में जमा पानी निकालने के लिए नपा ने पंप लगाया है। सोमवार को बिजली न होने से पंप बंद रहा और कुछ देर बाद ही पूरे नाले में पानी भर गया। इस कारण वहां से आवागमन करने वाले सैकड़ों लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। कई वाहन भी इसके कारण बंद पड़ गए। अंडरब्रिज से पानी निकालने के लिए नगर पालिका ने कोई व्यवस्था नहीं की।
समस्या का जायजा लेने नपा को कई कर्मचारी नहीं पहुंचा था। लोगों के अनुसार डीजल से भी पंप चालू किया जा सकता था। लोगों को परेशान होता देखकर भी नपा ने कुछ नहीं किया। शाम छह बजे तक यही हालात रहे। बताया गया है कि रेलवे लाइन उपर होने के कारण हमेशा वहां से पानी बहकर अंडरब्रिज में आता है। बरसात बंद होने के तीन माह बाद तक पानी आता है, जिसे निकालने के लिए पंप लगाया जाता है।

Home / Surat / WATER LOGGING; बिन बरसात ही मोगरावाड़ी ब्रिज में भरा पानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो