scriptहम तो खाटू जाएंगे, बाबा को मनाएंगे | We will go to Khatu, celebrate Baba | Patrika News

हम तो खाटू जाएंगे, बाबा को मनाएंगे

locationसूरतPublished: Feb 24, 2020 08:45:44 pm

Submitted by:

Dinesh Bhardwaj

शुक्रवार से शुरू होगा खाटूधाम यात्रा का सिलसिला, डेढ़ दर्जन से ज्यादा मंडलों के साथ जाने वालों की संख्या रहेगी हजारों

हम तो खाटू जाएंगे, बाबा को मनाएंगे

हम तो खाटू जाएंगे, बाबा को मनाएंगे

सूरत. बाबा श्याम के प्रति गहरी आस्था और विश्वास रखने वाले श्रद्धालुओं की सूरत महानगर में संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और उनकी श्रद्धाभक्ति की झलक शुक्रवार से सूरत रेलवे स्टेशन पर दिखाई देने लगेगी। बाबा श्याम की खाटूनगरी में आयोजित फाल्गुन मेले में शामिल होकर बाबा के साथ रंग-गुलाल खेलने के लिए हजारों श्यामभक्त आगामी दिनों में शहर के विभिन्न श्यामप्रेमी मंडल व संघ के साथ रवाना होंगे।
सूरत महानगर में चार दर्जन से ज्यादा बाबा श्याम की प्रेमी संस्थाओं की सक्रियता प्रत्येक शुक्ल एकादशी व रविवार को सिटीलाइट, घोडदौड़ रोड, भटार, परवत पाटिया समेत कई इलाकों में श्रीश्याम भजन संध्या, अखण्ड ज्योत पाठ, नित्यज्योत पाठ समेत अन्य कार्यक्रमों में दिखाई देती है। खाटूधाम में आयोजित होने वाले प्रत्येक वर्ष फाल्गुन मेले में भाग लेने के लिए स्थानीय संस्थाओं ने तैयारियां कर ली है और उनके जाने का सिलसिला शुक्रवार से शुरू हो जाएगा। इसमें शामिल विभिन्न मंडलों की ओर से निशान ध्वज पूजन के बाद निर्धारित दिवस पर रेलगाड़ी से जयपुर, रींगस आदि की यात्रा होगी। सभी यात्री रींगस से 17 किमी की पैदल यात्रा तय कर खाटूधाम पहुंचेंगे और वहां बाबा के दरबार में निशान अर्पित करेंगे। खाटूधाम जाने वाली यात्रा में सूरत से ही हजारों श्यामभक्त शामिल रहेंगे।

फाल्गुन मेले की शुरुआत 27 फरवरी से


खाटूधाम में दस दिवसीय फाल्गुन लक्खी मेले की शुरुआत गुरुवार से हो जाएगी और सूरत समेत देशभर से श्यामभक्तों का बाबा के दरबार में पहुंचने का सिलसिला भी शुरू होगा। खाटूनगरी में फाल्गुन मेला 7 मार्च तक चलेगा और इस दौरान लाखों श्रद्धालु बाबा श्याम के दरबार में शीश झुकाने पहुंचेंगे। सूरत समेत दक्षिण गुजरात के विभिन्न शहर-कस्बों से भी मेले के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु 4 से 7 मार्च तक खाटू पहुंचकर बाबा श्याम के दर्शन करेंगे।

निशान पूजन के हुए कई आयोजन


खाटूधाम निशान ध्वज पदयात्रा से पूर्व शहर के कई श्यामप्रेमी मंडल व संघ की ओर से निशान ध्वज पूजन व भजन संध्या के आयोजन रविवार को ही सम्पन्न किए गए। इस दौरान बाबा श्याम के शृंगारित दरबार के समक्ष आयोजक मंडल व संघ के सदस्यों ने भक्तिभाव के साथ निशान पूजन किया और बाद में आयोजित भजन संध्या में बाबा की भक्ति में नाचे-गाए और गुलाल लगाकर मानों बाबा श्याम के साथ खाटू पहुंचकर होली खेलने के आमंत्रण को स्वीकारा।
संस्था दिनांक ट्रेन


श्रीसांवरिया सेवा संघ 25 फरवरी गणगौर
श्रीबांकेबिहारी सेवा समिति 26 फरवरी गणगौर
लखदातार सेवा समिति 27 फरवरी बांद्रा-चंडीगढ़
देवप्रयाग परिवार 28 फरवरी गरीबरथ
पाम एवेन्यू परिवार 28 फरवरी गरीबरथ
श्रीश्याम गुणगान सेवा समिति 28 फरवरी गणगौर
श्रीश्याम प्रचार मंडल 29 फरवरी बांद्रा-जयपुर
श्रीश्याम दीवाने कीर्तन मंडली 29 फरवरी गणगौर
श्रीश्याम सेवा समिति 29 फरवरी गणगौर
श्रीरंगीला श्याम सेवा समिति 29 फरवरी गणगौर
श्रीश्याम प्रेम मंडल 29 फरवरी गणगौर
श्रीश्याम अखंडज्योत सेवा समिति 1 मार्च गरीबरथ
श्रीश्याम भक्त मित्र मंडल 2 मार्च गणगौर
श्रीश्याम सरकार यात्रा संघ 5 मार्च बांद्रा-जयपुर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो