scriptदस माह बाद महिला का परिवार से मिलन | Woman meets family after ten months | Patrika News
सूरत

दस माह बाद महिला का परिवार से मिलन

मानसिक विक्षिप्त महिला उनाई से पहुंच गई थी तमिलनाडु
Mentally deranged woman reached Tamil Nadu from Unai

सूरतJul 30, 2020 / 12:31 am

Sunil Mishra

दस माह बाद महिला का परिवार से मिलन

दस माह बाद महिला का परिवार से मिलन

वांसदा. वांसदा तहसील के उनाई चरवी की 36 वर्षीय मानसिक विक्षिप्त महिला दस माह बाद अपने परिवार के पास पहुंच आई। नवसारी गामित समाज के प्रमुख अश्विन गामित के प्रयास से उसे तमिलनाडु से वापस लाया गया। आदिमजूथ परिवार की अरुणाबेन गनाजी कोटवाडिया की मानसिक हालत ठीक न रहने से वह उनाई गांव में यहां वहां घूमती रहती थी। दस माह पहले अचानक वह लापता हो गई। परिवार के लोगों ने पुलिस में उसकी शिकायत दर्ज करवाने के साथ कई जगह तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं लगा। कुछ दिन पहले गांव के ही एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया में वायरल एक वीडियो में अरुणा को पहचान लिया और उसके परिवार को इस बारे में बताया। परिवार के लोग भी अरुणा को पहचान गए। लेकिन तमिलनाडु जाकर उसे वापस लाना गरीब परिवार के लिए आसान नहीं था। इसके बाद गांव के ही मनीषभाई ने इस परिवार को नवसारी गामित समाज के प्रमुख अश्विन गामित से मिलवाया। जिन्होंने प्रशासन के साथ संकलन साधा और तमिलनाडु तक कार भेजी और उसमें अरुणाबेन को उनाई लाया गया। जिसे सुरक्षित देखकर परिवार के सदस्यों की आंखें छलछला गई और उन्हें अश्विन गामित समेत इस कार्य में सहयोग करने वाले सभी लोगों का आभार जताया। बताया गया है कि अरुणा के परिवार में तीन बच्चे, पिता और भाई हैं।
त्योहारों को धूमधाम से मनाने पर रोक
वलसाड. कोरोना महामारी के कारण जिले में त्योहारों को धूमधाम से मनाने पर रोक लगाई गई है। लोगों को सादगी के साथ त्योहार मनाने की सलाह कलक्टर ने दी है। कलक्टर आरआर रावल ने अपने संदेश में कहा है कि आगामी दिनों में बकरीद, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी समेत कई त्योहार आ रहे हैं। लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोग बाहर भीड़ एकत्रित न करें और सादगी और सावधानी के साथ त्योहार मनाकर कोरोना रोकने में प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने लोगों से बाहर निकलने पर मास्क पहनने और रात दस बजे के बाद कफ्र्यू का पालन करने की सूचना भी दी है। इससेे पूर्व सावन माह में सभी शिव मंदिरों को बंद रखने और घरों में ही पूजा करने की सूचना भी जारी की गई है। कई जगहों पर छोटी मंदिरों को पूजा अर्चना के लिए खोला गया है।

Home / Surat / दस माह बाद महिला का परिवार से मिलन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो