scriptरसोई गैस कनेक्शन पाकर झूम उठीं महिलाएं | Women joy Up After LPG Connection | Patrika News
सूरत

रसोई गैस कनेक्शन पाकर झूम उठीं महिलाएं

उज्ज्वला योजना के तहत दिए गैस कनेक्शन

सूरतMar 10, 2019 / 09:53 pm

Sunil Mishra

patrika

रसोई गैस कनेक्शन पाकर झूम उठीं महिलाएं


सिलवासा. नरोली ग्राम पंचायत में उज्ज्वला योजना के तहत 57 बीपीएल परिवारों को गैस कनेक्शन दिए गए। सरपंच प्रीतिबेन दोडिय़ा ने बताया कि ग्राम पंचायत को मिले नि:शुल्क गैस कनेक्शन सभी बीपीएल परिवारों को प्रदान कर दिए हैं। दादरा नगर हवेली की नरोली ग्राम पंचायत सबसे बड़ी है। यहां औद्यागिक इकाइयों के कारण नरोली, कनाड़ी, खरड़पाड़ा, अथाल, लुहारी का विकास हुआ है। ग्राम पंचायत में बीपीएल परिवारों का स्तर भी उठा है। गरीब परिवारों को अनाज वितरण से लेकर सभी सुविधाएं मिल रही हैं। आदिवासी परिवारों में गैस कनेक्शन मिलने से जंगलों में पेड़ों की कटाई पर अंकुश लगा है।
मंत्री ने किया गैस किट का वितरण
वापी. वन एंव आदिजाति विकास राज्य मंत्री रमण पाटकर ने शनिवार को उमरगाम तहसील के देहरी गांव में 76 महिलाओं को उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस किट का वितरण किया। इस दौरान मंत्री रमण पाटकर ने कहा कि जिले में अब तक 83 हजार लाभार्थियों को गैस किट का वितरण किया गया है। इस योजना के अंतर्गत जिले में करीब 95 प्रतिशत यह काम पूरा कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार सभी के सर्वांगीण विकास का लक्ष्य लेकर चल रही है। यह गैस वितरण कार्यक्रम आदर्श गैस एजेन्सी द्वारा किया गया है। इसके अलावा रमण पाटकर ने देहरी गांव के प्रवेश द्वार का भूमिपूजन किया। यह प्रवेश द्वार 24 फीट ऊंचा होगा।

Home / Surat / रसोई गैस कनेक्शन पाकर झूम उठीं महिलाएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो