scriptयार्न के दाम डेढ़ माह में पचास रुपए तक बढ़े | Yarn prices up to fifty Rupees in one and a half months | Patrika News
सूरत

यार्न के दाम डेढ़ माह में पचास रुपए तक बढ़े

लूम्स संचालकों की हालत लगातार पतली होती जा रही

सूरतSep 07, 2018 / 08:41 pm

Pradeep Mishra

file

यार्न के दाम डेढ़ माह में पचास रुपए तक बढ़े

सूरत

अभी तक जीएसटी की बढ़ती कीमत के कारण परेशान वीवर्स को अब यार्न की बढ़ती कीमतों ने परेशान कर दिया है। एक महीने में यार्न की कीमत में पचास रुपए तक का इजाफा हुआ है, जबकि व्यापारी ज्यादा कीमत पर ग्रे लेने को तैयार नहीं हैं। इतना ही नहीं वीवर्स को अब से यार्न खरीदने के लिए कोरा चेक देना पड़ेगा। इन परिस्थितियों के कारण लूम्स संचालकों की हालत लगातार पतली होती जा रही है।
वीवर्स का कहना है कि डॉलर की कीमत और क्रूड ऑयल की कीमत बढऩे का कारण बताकर यार्न उत्पादक मनमर्जी कर रहे हैं। आगामी दिनों में तैयार कपड़ों में खरीद की संभावना होने के कारण वह धड़ल्ले से दाम बढ़ाए जा रहे हैं। पिछले डेढ़ महीने में ही एयरटेक्स यार्न में करीब 40 रुपए, नायलोन यार्न में करीब 50 रुपए, केटोनिक यार्न में 50 रुपए, क्रिम्प में 20 रुपए, एफडीवाय में 40 रुपए और पीओवाय में करीब 40 रुपए का इजाफा हुआ है। एक ओर यार्न की कीमत धड़ल्ले से बढ़ रही है, लेकिन बाजार में अपेक्षा से कम मांग होने के कारण ग्रे की कीमत नहीं बढ़ी है। इससे वीवर्स निराश हैं। उन्हें कम लाभ पर भी व्यापार करना पड़ रहा है। वीवर्स का आरोप है कि यार्न उत्पादक एक जुट होकर मनमर्जी कर रहे हैं। यार्न की कीमत मनमाने ढंग से बढ़ाते जा रहें हैं। इस बारे में वीवर्स ने एन्टी प्रोफिटिंग कमेटी में शिकायत की, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। वीवर्स इन परिस्थितियों के कारण पहले से ही परेशान हैं। ऐसे में दो दिन पहले ही साउथ गुजरात यार्न डीलर्स एसोसिएशन के नए फैसले ने वीवर्स की हालत और पतली कर दी है। नए नियमों के अनुसार वीवर्स को माल लेने के पहले कोरा चैक देना होगा। व्यापारियों की ओर से पेमेन्ट समय पर नहीं मिल रहा और वीवर्स को एडवांस पेमेन्ट करना होगा। वीवर्स के लिए नई समस्या खड़ी हो गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो