scriptकपड़े की डिमांड बढ़ते ही यार्न उत्पादकों ने किया यह काम…. | Yarn producers did the work as demand for cloth increased. | Patrika News
सूरत

कपड़े की डिमांड बढ़ते ही यार्न उत्पादकों ने किया यह काम….

यार्न के दाम में बढोतरी

सूरतJul 15, 2019 / 09:28 pm

Pradeep Mishra

file

कपड़े की डिमांड बढ़ते ही यार्न उत्पादकों ने किया यह काम….

सूरत
यार्न उत्पादन करने वाली एक अग्रणी कंपनी ने सोमवार को एफडीवाय की कीमत में एक और केटोनिक आइटम में पांच रुपए बढ़ा दिए।
यार्न बाजार के सूत्रों के अनुसार यार्न के लिए आवश्यक कच्चे माल की कीमत में बढऩे के कारण अग्रणी यार्न उत्पादक कंपनी ने सोमवार को जारी किए नए सेल में एफडीवाय में एक और केटोनिक प्रोडक्ट में पांच रुपए बढा दिए। बताया जा रहा है कि बाजार में इन दिनों ओणम और सावनमास की अच्छी खरीद चली रही है और आने वाले दिनों में रक्षाबंधन, दुर्गापूजा और दिवाली के कारण अच्छा व्यापार रहने की उम्मीद है। इसे देखते हुए यार्न उत्पादक कंपनी ने दाम बढ़ा दिए हैं। आने वाले दिनों में भी फिनिश्ड फैब्रिक्स की खरीद अच्छी रही तो यार्न की कीमत में और ईजाफा होने की आशंका व्यापारी व्यक्त कर रहे हैं। उल्लेख्रनीय है कि कपड़ा बाजार में इन दिनों त्यौहारों की खरीद शुरु होने के कारण ग्रे की कई क्वॉलिटी में अच्छी डिमांड है। इस कारण यार्न बाजार पर भी असर दिख रहा है।

Home / Surat / कपड़े की डिमांड बढ़ते ही यार्न उत्पादकों ने किया यह काम….

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो