scriptयुवाओं ने किया ऐतिहासिक धरोहर अवलोकन | Youths Historical Heritage Overview | Patrika News
सूरत

युवाओं ने किया ऐतिहासिक धरोहर अवलोकन

गोपीपुरा में हेरीटेज वॉक

सूरतMar 24, 2019 / 11:04 pm

Dinesh M Trivedi

patrika

युवाओं ने किया ऐतिहासिक धरोहर अवलोकन

सूरत. गोपीपुरा में रविवार सुबह १४ वीं हेरीटेज वॉक का आयोजन किया गया। जिसमें बारडोली के बीवी पटेल इंस्टट्युट के सौ से अधिक आर्किटेक छात्रों ने हिस्सा लिया। तीन घंटे की वॉक में गोपीपुरा के जैन देहरासरों, हवेलियों, विक्टोरियन आर्किटेक की स्कूलों, नर्मद व ज्योतिन्द्र दवे के निवास स्थानों समेत ३० स्थानों को शामिल किया गया।

शादी के लिए रखे जेवर व नकदी ले उड़े चोर


सूरत. डिंडोली क्षेत्र एक मकान में घुसे चोर शादी के लिए रखी नकदी व जेवर मिलाकर ३.३९ लाख रुपए का सामान चुरा कर फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक चोरी करड़वा रोड शुभ रेजिडेंसी के मकान नम्बर ५८/ए निवासी मुकेश पुत्र विजयशंकर पांडे के यहां हुई। मुकेश ने अपनी भाई की शादी के लिए २.३० लाख रुपए मकान की पहली मंजिल पर स्थित कमरे में कपड़े के बैग में रखे थे। शुक्रवार रात में किसी समय चोरों पहली मंजिल की खुली बाल्कनी से अंदर प्रवेश किया और सामान चुरा कर फरार हो गए।

Home / Surat / युवाओं ने किया ऐतिहासिक धरोहर अवलोकन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो