scriptफेसबुक पर ऐसे रखें अपना पर्सनल डेटा सेफ, अपनाएं ये ट्रिक | Facebook Tips and tricks to protect personal details | Patrika News
टैबलेट

फेसबुक पर ऐसे रखें अपना पर्सनल डेटा सेफ, अपनाएं ये ट्रिक

फेसबुक पर आपकी पर्सनल जानकारी अनचाहे लोगों पहुंचने से बचाने का ये है आसान तरीका

Dec 06, 2015 / 11:55 am

Anil Kumar

Facebook Tips

Facebook Tips

नई दिल्ली। सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक के जरिए आप दोस्तों को अपनी एक्टिविटीज के बारे में जानकारी देते हैं। लेकिन यह जानकारी अनचाहे लोगों तक भी आसानी से पहुंच सकती है। क्योंकि आपकी पर्सनल जानकारियां इंटरनेट पर जासूसी करने वालों से सुरक्षित नहीं हैं। लेकिन यदि आपको कुछ ट्रिक्स मालूम हों तो ये जानकारी आप चोरी होने से बचा सकते हैं। आमतौर पर लोग फेसबुक का इस्तेमाल फोटो शेयरिंग, लाइक, कमेंट या वीडियो अपलोड करने के लिए करते हैं। इसके अलावा अन्य यूजर्स द्वारा शेयर की गई फोटो या वीडियो पर ‘लाइक’ या ‘कमेंट’ करते हैं। 

दरअसल फेसबुक यूजर्स इस वेबसाइट पर प्रोफाइल बनाते समय ही तमाम जानकारियां उपलब्ध करा देते हैं। तब इस बात का आपको पता नहीं होता कि इन जानकारियों को कोई अनजान व्यक्ति चुरा भी सकता है। जासूसी करने वाले लोग या निजी कंपनियां यहीं से प्रोफाइल और कॉन्टेक्ट नंबर हासिल करती हैं। 

प्रोफाइल पर दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनियां आपको विज्ञापन भेजती हैं। फेसबुक या अन्य किसी सोशल मीडिया वेबसाइट आपने मोबाइल नंबर शेयर किया हुआ है तो आपको फोन भी करती हैं। कंपनियों के लिए तो यह प्रचार का अच्छा तरीका है, लेकिन आपके लिए सिरदर्द बन सकता है। लेकिन यदि आप आप जागरूक हों, तो ऐसी एड ट्रैकिंग से बाहर निकलना बेहद आसान है।

विज्ञापन कंपनियों से ऐसे बचें-
-अपने फेसबुक प्रोफाइल पेज के दायीं ओर ऊपर की तरफ डाउन ऐरो पर क्लिक कर ‘सेटिंग’ ऑप्शन में जाएं।
– इसके बाद इसमें बायीं ओर आने वाली लिस्ट में ‘एड’ विकल्प दिखेगा जिसे चुने।
– इसमें ध्यान से देखें कि आप किस-किस के साथ अपनी जानकारियां शेयर कर रहे हैं।
– इसके बाद यहां पर ‘नो वन के ऑप्शन को चुनकर ‘सेव चेंजेस’ विकल्प को क्लिक करें।
-अब अपने ‘होम पेज’ पर वापस आएं और दायीं ओर ऊपर की तरफ ‘लॉक मेन्यू’ विकल्प चुनें।
-यहां ‘सी मोर सेटिंग्स’ को क्लिक करने पर आपको बायीं ओर ‘एप्स’ नाम से एक बटन दिखाई देगा।
-इसे क्लिक करते ही आपको जो एप्स या कंपनी दिखाई देंगी वे आपको ‘फॉलो’ कर रहे हैं।
-एक-एक पर जाकर आप इन्हें ‘एडिट’ या ‘डिलीट’ कर सकते हैं।

Home / Gadgets / Tablet / फेसबुक पर ऐसे रखें अपना पर्सनल डेटा सेफ, अपनाएं ये ट्रिक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो