टैबलेट

गार्मिन ने भारत में लॉन्च की फिनिक्स 7 प्रो और एपिक्स प्रो सीरीज स्मार्टवॉच, 139 दिन तक चलेगी बैट्री लाइफ

Garmin Smartwatches : लीडिंग वियरेबल ब्रांड गार्मिन ने मंगलवार को देश में अपनी दो नई आउटडोर स्मार्टवॉच सीरीज के लॉन्च की घोषणा की। नई स्मार्टवॉच एथलीट्स, एडवेंचर लवर्स और फिटनेस फ्रीक लोगों की डिमांड को पूरा करने के लिए डिज़ाइन की गई हैं, जो उन्हें बेहतरीन परफॉर्मेंस और ट्रैकिंग कैपेबिलिटीज प्रदान करती हैं।

2 min read
Jul 04, 2023
Garmin Smartwatches

Garmin Smartwatches : लीडिंग वियरेबल ब्रांड गार्मिन ने मंगलवार को देश में अपनी दो नई आउटडोर स्मार्टवॉच सीरीज के लॉन्च की घोषणा की। कंपनी ने एक बयान में कहा, नई फिनिक्स 7 प्रो (Fenix 7 Pro) और एपिक्स प्रो सीरीज (Epix Pro) अमेजन और सिनर्जाइजर पर ऑनलाइन और गार्मिन ब्रांड स्टोर्स, हेलिओस और जस्ट इन टाइम पर ऑफलाइन उपलब्ध होगी। जहां एपिक्स प्रो सीरीज 1,11,990 रुपए से शुरू होती है, वहीं फेनिक्स 7 प्रो सीरीज 1,00,990 रुपए से शुरू होती है।

नई स्मार्टवॉच एथलीट्स, एडवेंचर लवर्स और फिटनेस फ्रीक लोगों की डिमांड को पूरा करने के लिए डिज़ाइन की गई हैं, जो उन्हें बेहतरीन परफॉर्मेंस और ट्रैकिंग कैपेबिलिटीज प्रदान करती हैं। दक्षिण-पूर्व एशिया और भारत के लिए गार्मिन के क्षेत्रीय निदेशक स्काई चेन ने कहा, "फेनिक्स 7 प्रो और एपिक्स प्रो सीरीज की प्रत्येक स्मार्टवॉच गार्मिन की टॉप कैपेबिलिटी, मजबूत पैकिंग, एडवांस फीचर्स और इनोवेटिव टेक्नोलॉजी के साथ तैयार की गई है, जो इसे अर्बन एथलीट्स और एडवेंचर लवर्स के लिए बेहतरीन ऑप्शन बनाती है।

एपिक्स प्रो सीरीज़ पर क्रिस्टल-क्लियर एमोलेड डिस्प्ले और फेनिक्स 7 प्रो सीरीज पर बेहतर मेमोरी इन पिक्सेल (एमआईपी) डिस्प्ले यह सुनिश्चित करता है कि यूजर्स अपने डेटा, मैप्स और नोटिफिकेशन को आसानी से देख सकें, चाहे वे जिम में ट्रेनिंग ले रहे हों या बाहर एक्सप्लोर कर रहे हों। कंपनी ने कहा, फिनिक्स 7 प्रो सीरीज स्टील बेजल के साथ फाइबर-रेनफोर्स पॉलिमर केस को जोड़ती है, जबकि एपिक्स प्रो सीरीज सफायर और टाइटेनियम जैसी प्रीमियम मेटरियल प्रदान करती है।

कहा जाता है कि फेनिक्स 7 प्रो सीरीज स्मार्टवॉच मोड में 37 दिनों तक और एक्सपेडिशन मोड में 139 दिनों तक की बैटरी लाइफ है, जबकि एपिक्स प्रो सीरीज में 31 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिलने की उम्मीद है।

वियरेबल ब्रांड ने कहा, "फेनिक्स 7 प्रो और एपिक्स प्रो सीरीज व्हाइट-वॉटर राफ्टिंग, मोटोक्रॉस और ओवरलैंडिंग जैसी स्पेशल एक्टिविटीज की भी पेशकश करती है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि यूजर्स इन स्मार्टवॉच की व्यापक ट्रैकिंग और एनालिसिस फीचर्स का लाभ उठाते हुए अपनी पसंदीदा एक्टिविटीज में शामिल हो सकते हैं। इसमें कहा गया है, मल्टीपल सैटेलाइट पोजिशनिंग सिस्टम और मल्टी-बैंड जीपीएस से लैस, फेनिक्स 7 प्रो और एपिक्स प्रो सीरीज एडवेंचर लवर्स के लिए सही पोजिशनिंग और नेविगेशन सुनिश्चित करती है।

-आईएएनएस

Published on:
04 Jul 2023 06:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर