scriptहुवेई ने भारत में लॉन्च किए हॉनर मीडियापैड टी3 और मीडियापैड टी3 10 टैबलेट | Huawei Honor Mediapad T3 and T3 10 Tablets launched | Patrika News
टैबलेट

हुवेई ने भारत में लॉन्च किए हॉनर मीडियापैड टी3 और मीडियापैड टी3 10 टैबलेट

कंपनी ने भारत में नए हॉनर मीडियापैड टी3 और मीडियापैड टी3 10 टैबलेट को भी मार्केट में उतारा है।

Oct 06, 2017 / 03:41 pm

Anil Kumar

Huawei Honor Mediapad T3

Huawei Honor Mediapad T3

चीन की हुवेई टर्मिनल कंपनी के हॉनर ब्रैंड ने अपना नया हॉनर 9आई स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया। इसी के साथ ही कंपनी ने भारत में नए हॉनर मीडियापैड टी3 और मीडियापैड टी3 10 टैबलेट को भी मार्केट में उतारा है। गौरतलब है कि नए हॉनर मीडियापैड टी3 और मीडियापैड टी3 10 टैबलेट को पहले हुवेई मीडियापैड टी3 और मीडियापैड टी3 10 के तौर पर लॉन्च किया गया था। इन दोनों टैबलेट्स को माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस और किड्स कॉर्नर एप्स के साथ लाया गया है।


कीमत और बिक्री
हॉनर मीडियापैड टी3 को 12,999 रुपए की कीमत में एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जा रहा है। हॉनर मीडियापैड टी3 10 रैम व मेमोरी आधार पर दो वेरिएंट 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज में मिलेगा। इसकी 14,999 रुपए रखी गई है। जबकि इसके 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16999 रुपए रखी गई है। फ्लिपकार्ट पर मीडियापैड टी3 10 को 2,000 रुपए के डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है।

 

डिस्पले, रैम और मेमोरी
हॉनर मीडियापैड टी3 में 8 इंच आईपीएस डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन 1280×800 पिक्सल्स है। टैबलेट में एक क्वॉडकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 (एमएसएम8917) प्रोसेसर है जो 1.4 गीगाहर्ट्ज पर काम करता है। इसमें 2 जीबी रैम है। यह डिवाइ 16 जीबी स्टोरेज और एक्सपेंडेबल स्टोरेज सपोर्ट के साथ आएगा।

 

कैमरा और कनेक्टिविटी
मीडियापैड टी3 ईएमयूआई 5.1 पर काम करता है तथा इसमें 5 मेगापिक्सल ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 2 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस फ्रंट कैमरा है। यह टैबलेट 4800 एमएएच की बैटरी से लैस है। यह टैबलेट 4जी, जीपीएस/ए-जीपीएस, ग्लोनास और वाई-फाई कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। यह टैबलेट स्पेस ग्रे और लग्जरियस गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।

 

हॉनर मीडियापैड टी3 10 के फीचर्स
इसमें 9.6 इंच (1280×800 पिक्सल्स) आईपीएस डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। इसमें एक 1.4 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर है। टैबलेट की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें सिंगल सिम लगती है और एंड्रॉयड नॉगट आकधाारित ईएयूआई 5.1 पर काम करता है। इसमें एक 5 मेगापिक्सल ऑटोफोकस रियर कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। यह टैबलेट वॉयस कॉलिंग के साथ 4जी सपोर्ट करता है तथा 4800 एमएएच बैटरी से लैस है।

Home / Gadgets / Tablet / हुवेई ने भारत में लॉन्च किए हॉनर मीडियापैड टी3 और मीडियापैड टी3 10 टैबलेट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो