scriptलावा ने अपना पहला नोटबुक ‘हेलियम 14’ लांच किया, जानें इसकी खूबियां | Lava Helium 14 Notebook with Windows 10, 14.1 inch display launched at RS 14999 | Patrika News
टैबलेट

लावा ने अपना पहला नोटबुक ‘हेलियम 14’ लांच किया, जानें इसकी खूबियां

 घरेलू मोबाइल निर्माता कंपनी लावा ने गुरुवार को अपना पहला नोटबुक ‘हेलियम 14’ लांच किया

Jun 30, 2017 / 05:01 pm

कमल राजपूत

Lava Helium 14 laptop

Lava Helium 14 laptop

नई दिल्ली। नोटबुक खंड में अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए घरेलू मोबाइल निर्माता कंपनी लावा ने गुरुवार को अपना पहला नोटबुक ‘हेलियम 14’ लांच किया। इस नोटबुक के लिए कंपनी ने माइक्रोसॉफट और वैश्विक चिप निर्माता इंटेल के साथ भागीदारी की है, ताकि ग्राहकों को सरल और यूजर फ्रेंडली अनुभव प्रदान किया जा सके।

लावा के उत्पाद प्रमुख गौरव निगम ने कहा, “हेलियम 14 स्मार्ट कारोबारियों, युवा पेशेवरों और छात्रों के लिए एक हैंडी डिवाइस है। यह निरंतर नवाचार के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दोहराता है और इस तथ्य का प्रमाण है कि हम उपभोक्ता की जरूरतों को समझते हैं।”

इंटेल ‘एटम’ प्रोसेसर से लैस ‘हेलियम 14’ में 14.1 इंच फुल एचडी वाला डिस्प्ले और 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। इस नोटबुक में 32 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है, जिसे एचडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है।

इसका वजन 1.4 किलोग्राम है और विंडोज 10 प्लेटफार्म पर आधारित है। इसमें 10,000 एमएएच की बैटरी लगी है जो दिन भर आराम से चल जाती है। कंपनी ने लावा हेलियम 14 की कीमत 14,999 रुपए रखी है और इसे एक्सक्लूसिव रूप से फ्लिपकार्ट पर गुरुवार को लांच किया गया।

Home / Gadgets / Tablet / लावा ने अपना पहला नोटबुक ‘हेलियम 14’ लांच किया, जानें इसकी खूबियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो