scriptWith 10.61 inch display, Lenovo launches new tablet in India | 7700mAh की बैट्री, 10.61 इंच डिस्पले के साथ Lenovo ने भारत में लॉन्च किया 5जी टैबलेट | Patrika News

7700mAh की बैट्री, 10.61 इंच डिस्पले के साथ Lenovo ने भारत में लॉन्च किया 5जी टैबलेट

locationजयपुरPublished: Jul 14, 2023 06:31:22 pm

Lenovo Launches New 5G Tablet : ग्लोबल टेक्नोलॉजी ब्रांड लेनोवो ने शुक्रवार को भारत में एम10 5जी टैबलेट भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। टैब में 10.61 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2000 गुणा 1200 पिक्सल है।

Lenovo Launches New 5G Tablet
Lenovo Launches New 5G Tablet

Lenovo Launches New 5G Tablet : ग्लोबल टेक्नोलॉजी ब्रांड लेनोवो ने शुक्रवार को भारत में एम10 5जी टैबलेट भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। टैब में 10.61 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2000 गुणा 1200 पिक्सल है। नए टैब एम10 में 4जीबी प्लस 128जीबी प्लस और 6जीबी प्लस 128जीबी स्टोरेज ऑप्शन दिए गए हैं। यह टैब लेनोवो की आधिकारिक वेबसाइट, ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर 15 जुलाई से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.