script1996 ओलंपिक के ऐतिहासिक टेनिस स्टेडियम को तोड़ बनाया जाएगा आधुनिक ईमारत  | georgia Gwinnett County teennis stadium will demolition | Patrika News
Tennis News

1996 ओलंपिक के ऐतिहासिक टेनिस स्टेडियम को तोड़ बनाया जाएगा आधुनिक ईमारत 

जॉर्जिया स्थित ग्विंनेट काउंटी के ऐतिहासिक टेनिस स्टेडियम को शहर के विकास कार्य के वजह से स्थानीय सरकार तोड़ने जा रही है | इस अद्भुत टेनिस स्टेडियम में लगभग 13 ,000 हजार लोगों के बैठने के लिए जगह था ,1996 के गर्मियों में पत्थरों की पहाड़ी से आ रहे छाया के बीच इस मैदान के कोर्ट में ओलम्पिक का टेनिस मैच खेला गया | काफी समय से स्टेडियम खाली होने के वजह से डेवलपर के नजरों में खटकता था आखिरकार विकास की जद में स्टेडियम को तोड़ने का फैसला ही स्थानीय प्रशासन ने किया है |

Aug 02, 2017 / 06:19 pm

Kuldeep

tennis stadium

Gwinnett County,stadium

जॉर्जिया – स्टेट ऑफ़ जॉर्जिया स्थित ग्विंनेट काउंटी के ऐतिहासिक टेनिस स्टेडियम को शहर के विकास कार्य के वजह से स्थानीय सरकार तोड़ने जा रही है | इस अद्भुत टेनिस स्टेडियम में लगभग 13 ,000 हजार लोगों के बैठने के लिए जगह था ,1996 के गर्मियों में पत्थरों की पहाड़ी से आ रहे छाया के बीच इस मैदान के कोर्ट में ओलम्पिक का टेनिस मैच खेला गया | काफी समय से स्टेडियम खाली होने के वजह से डेवलपर के नजरों में खटकता था आखिरकार विकास की जद में स्टेडियम को तोड़ने का फैसला ही स्थानीय प्रशासन ने किया है | 
 
स्टोन माउंटेन एसोसिएशन के सदस्य जॉन बनखेड ने इस मैदान के इतिहास को याद करते हुए कहा कि आंद्रे अगासी ने अपने जीवन का एक मात्रा गोल्ड मैडल इसी मैदान पर जीता था | सूत्रों ने बताया कि पिछले कई सालों से इस मैदान का इस्तेमाल नहीं होने के वजह से और रिपेयर के अभाव में पूरी स्टेडियम जर्जर अवस्था में पड़ी हुई है |पिछले कई सालों से इसकी देख-रेख की जिम्मेवारी स्टोन माउंटेन एसोसिएशन के अंतर्गत आता है |

 टेनिस स्टेडियम के खास्ता हाल को देखते हुए स्थानीय प्रशासन इसे किसी डेवलपर के हाथों में दे सकती है | माना जा रहा है कि हाईवे से जुड़े होने के वजह से और मनोरम प्राकृतिक छटाओं के बीच अच्छे लोकेशन पर होने के वजह से काफी समय से यह साइट डेवलपर के नजरों में खटकता रहा है | जिस वजह से आखिरकार खेल जगत का यह ऐतिहासिक स्टेडियम भी आधुनिक विकास रुपी काल के गाल में समा ही गया | स्थानीय नेताओं का कहना है कि इस स्टेडियम को तोड़ पुनर्निर्माण में कई महीने लगेंगे साथ ही 1 मिलियन डॉलर से ज्यादा खर्च आएगा | 
 

 

Home / Sports / Tennis News / 1996 ओलंपिक के ऐतिहासिक टेनिस स्टेडियम को तोड़ बनाया जाएगा आधुनिक ईमारत 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो