scriptनंबर वन जोकोविक को पछाड़ राफेल नडाल ने अपने नाम किया इटली ओपन का खिताब | Rafael Nadal beat Novak Djokovic and won the Italy Open title | Patrika News
Tennis News

नंबर वन जोकोविक को पछाड़ राफेल नडाल ने अपने नाम किया इटली ओपन का खिताब

नडाल ने लगभग ढाई घंटे के संघर्ष के बाद जीता मुकाबला।
नडाल ने 9वीं बार जीता इटली ओपन का खिताब।
नडाल ने जोकोविक से लिया ऑस्ट्रेलिया ओपन फाइनल में हार का बदला।

May 20, 2019 / 09:40 am

Manoj Sharma Sports

Rafael Nadal

नडाल ने कहा- खुश रहना उनकी कामयाबी का है राज, युवाओं को भी यही देना चाहते हैं संदेश

रोम। स्पेनिश टेनिस स्टार राफेल नडाल ( Rafael Nadal ) ने प्रतिष्ठित इटली ओपन ( Italy Open ) टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है।

नडाल ने फाइनल मुकाबले में दुनिया के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक ( Novak Djokovic ) को तीन सेटों तक चले मुकाबले में 6-0, 4-6, 6-1 से हराकर खिताबी जीत हासिल की।

राफेल नडाल ने दो घंटे 25 मिनट में फाइनल मुकाबला जीतकर अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया।

एटीपी वर्ल्ड रैंकिंग में दूसरे नंबर के खिलाड़ी राफेल नडाल का यह नौंवां इटली ओपन खिताब है। वहीं, इस साल उनका यह पहला खिताब है।

नडाल की यह 81वीं टूर्नामेंट जीत है। दोनों खिलाड़ियों के बीच ओवरऑल यह 54वीं भिड़ंत थी और जोकोविक अभी भी 28-26 से आगे हैं।

नडाल ने इस जीत के साथ ही इस वर्ष ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जोकोविक से मिली हार का बदला भी पूरा कर लिया है।

11 बार के फ्रेंच ओपन चैंपियन नडाल अब 26 मई से शुरू होने जा रहे फ्रेंच ओपन में खेलने उतरेंगे, जहां उनकी नजरें अपने 12वें खिताब पर होगी। फ्रेंच ओपन में नडाल और जोकोविक को शीर्ष दो सीड मिलेगी।

Home / Sports / Tennis News / नंबर वन जोकोविक को पछाड़ राफेल नडाल ने अपने नाम किया इटली ओपन का खिताब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो